Home मध्यप्रदेश ​​​​​​​Naureen Fatima second runner-up in ‘Yuva Western Region 4.0′ | ​​​​​​​’युवा वेस्टर्न...

​​​​​​​Naureen Fatima second runner-up in ‘Yuva Western Region 4.0′ | ​​​​​​​’युवा वेस्टर्न रीजन 4.0’ में नौरीन फातिमा सेकंड रनर-अप: संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्रा ने जीता खिताब – Bhopal News

36
0

[ad_1]

भोपाल के संत हिरदाराम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की एमबीए इंटीग्रेटेड की छात्रा नौरीन फातिमा रिजवी ने ‘युवा वेस्टर्न रीजन 4.0 फ्यूचर हेल्थ’ इवेंट में सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया।

.

नौरीन ने यंग इंडियंस भोपाल चैप्टर का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तरपूर्वी राज्यों की चिकित्सा सेवाओं पर अध्ययन किया। उन्होंने मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मुद्दों को चिन्हित किया और इन पर विस्तार से चर्चा की।

इस कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आए युवा प्रतिनिधियों ने अपने इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किए। नौरीन ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार साझा किए।

इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें पुरस्कृत किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर हीरो ज्ञानचंदानी और डायरेक्टर डॉ. आशीष ठाकुर ने नौरीन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here