Home मध्यप्रदेश Mp News New Trend Of Hooliganism And Terror In Chhatarpur Youth Fearlessly...

Mp News New Trend Of Hooliganism And Terror In Chhatarpur Youth Fearlessly Doing Hooliganism On Social Media – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

MP News New trend of hooliganism and terror in Chhatarpur youth fearlessly doing hooliganism on social media

एसपी अगम जैन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में अपराधियों का फायरिंग और अवैध हथियारों का वीडियो सोशल मीडिया पर पब्लिश करने के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे और थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। युवाओं द्वारा अवैध हथियारों का उपयोग और सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक ट्रेंड बनाता जा रहा है। जहां बेखौफ होकर सरेआम फायरिंग, गुंडागर्दी करते युवा नजर आते हैं। इतना ही नहीं यह इस तरह दारू पार्टी, फायरिंग के वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस और प्रशासन को खुला चैलेंज देते हैं।

Trending Videos

ताजा मामला शहर के सटई रोड का बताया जा रहा है। जहां के अपराधी युवाओं द्वारा दारू पार्टी करते हुए अवैध हथियारों से प्रदर्शन करते दहशतगर्दी करने का वीडियो बनाया और सब सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल वीडियो पर SP अगम जैन ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

शुष्क दिवस पर गश्त के दौरान पुलिस ने पकड़ी 50 पेटी अवैध शराब

छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। अवैध मादक पदार्थ विक्रय, संग्रह एवं तस्करी करने वाले आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों  को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। थाना ओरछा रोड पुलिस को गश्त के दौरान ग्राम हमा के अमित सिंह चौहान द्वारा अवैध शराब सफेद रंग की कार से तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना ओरछा रोड पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस को आता देख कार में बैठा अमित सिंह चौहान गेट खोलकर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।

तलाशी लेने पर कार के अंदर बोरियों में भारी अवैध शराब के 50 कार्टूनों को खोलकर देखा तो गोवा देशी मदिरा मशाला लाल शराब एवं देशी मदिरा प्लेन शराब के मिले। शराब की मात्रा 450 लीटर थी, जिसकी कुल कीमत तीन लाख रुपये एवं सफेद रंग कार जिला झांसी रजिस्टर्ड नंबर अंकित है। कीमत करीब सात लाख रुपये, कुल संपत्ति करीब 10 लाख रुपये जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना ओरछा रोड में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। अवैध शराब तस्कर आदतन अपराधी अमित सिंह चौहान ग्राम हमा पर अवैध शराब तस्करी, संग्रह एवं विक्रय करने के साथ-साथ अवैध हथियार के 10 अपराध के पूर्व में भी थाना ओरछा रोड सहित विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here