Home मध्यप्रदेश A car hit two medical students riding a bike | कार ने...

A car hit two medical students riding a bike | कार ने बाइक सवार दो मेडिकल स्टूडेंट को मारी टक्कर: खरगोन से आ रहे थे, एक कोमा में, इंदौर रेफर; हरियाली के पास हादसा – Khandwa News

16
0

[ad_1]

मेडिकल कॉलेज के दोनों स्टूडेंट को इंदौर रेफर कर दिया गया है।

खंंडवा में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अनियंत्रित कार ने दो बाइक को टक्कर मार दी। एक बाइक पर मेडिकल कॉलेज दो सीनियर स्टूडेंट सवार थे। दोनों की हालत गंभीर है, जिन्हें इंदौर रेफर किया है। इनमें एक स्टूडेंट कोमा में चले गया। इधर, मौके से कार

.

घटना छैगांवमाखन थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडवा-इंदौर हाईवे पर हरियाली किसान बाजार के नजदीक हुई हैं। पीछे से आ रही तेज रफ्तार झाइलो कार ने एक सिविलियन और बाद में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट सवार बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक स्टूडेंट का पैर का पंजा अलग हो गया, वहीं दूसरे का चेहरा चकनाचूर हो गया। सिर में गहरी चोंट से स्टूडेंट कोमा में चले गया।

मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर रणजीत बडौले के मुताबिक, दुर्घटना में घायल दोनों युवक मेडिकल कॉलेज में 2022 बैच के स्टूडेंट हैं। इनमें एक हिमांशु जमरे और दूसरा आशीष जाधव हैं। हिमांशु की हालत क्रिटिकल हैं। फिलहाल दोनों को इंदौर स्थित एमवाय रेफर किया है। जहां न्यूरो सर्जन को फोन कर अवगत करा दिया हैं। दोनों स्टूडेंट खरगोन के रहने वाले थे। जो कि दोपहर में अपने घर से खंंडवा के लिए निकले थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here