[ad_1]
सीधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग सरकारी फाइल जलाने का काम कर रहे हैं। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया। जिसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने X पर यह वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि मप्र की भाज
.
ज्ञान सिंह बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे धरना प्रदर्शन
इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि सीधी में आरईएस विभाग ने अरबों का भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए एक कंप्यूटर ऑपरेटर की इतनी हिम्मत हो जाती है कि वह अपना क्षेत्र छोड़कर सीधी में आता है और फाइलों को उठाकर जला देता है।
यहां के नेताओं और अन्य कर्मचारी का कद इतना बड़ा हो गया है कि वह अपने अधिकारी तक से अनुमति नहीं लेते हैं। अगर इस पर प्रदेश सरकार या जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो आगे हम धरना प्रदर्शन आंदोलन करेंगे। साथ ही जिस प्रकार हिमांशु तिवारी को हटाया है, उसी प्रकार इसे भी हटाने के एवज में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश पांडे को दिया गया नोटिस
जब इस वीडियो के संबंध में प्रभारी RES विभाग के कार्यापालन यंत्री मनोज कुमार बाथम से बात की गई, तब उन्होंने बताया कि यह वीडियो शनिवार का है। जहां कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश पांडे ने दस्तावेजों को जलाया है। वीडियो वायरल होने के बाद हमने नोटिस दे कर उनसे जवाब मांगा है। संतोष जनक जवाब न होने पर निश्चित ही तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

कंप्यूटर ऑपरेटर निलेश पांडे ने जलाए सरकारी दस्तावेज
[ad_2]
Source link

