[ad_1]

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के नागरिकों को हेल्थ कवरेज देने के उदेश्य से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। हाल ही में बुजुर्गों को इस योजना में शामिल किया गया है। योजना को धरातल पर उतारने के लिए स्वास्थ्य महकमा लग गया है
.
गौरतलब है कि आयुष्मान योजना लाभ अब सत्तर और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों को भी मिलेगाा। जिले में इसके लिए अभी वरिष्ट नागरिकों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने पंचायतों में 70 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों की जानकारी मांगी है। जिलेभर से यह जानकारी जुटाई जा रही है।
आयुष्मान सेल प्रभारी क्षमा बर्वे ने बताया कि अभी पंचायतों में सचिव, एएनएम और बीएलओ यह काम देख रहे हैं। वृद्धजनों की सूची तैयार कर वह विभाग को सौंपेगे इसके बाद नगरीय क्षेत्र में भी यह काम होगा। राज्य स्तरीय आयुष्मान सेल में यह जानकारी भेजी जाएगी।
जिले 8 लाख 45 हजार 926 आयुष्मान कार्ड
वर्तमान में जिले की आबादी 13 लाख के करीब है। जिनमें से 8 लाख 45 हजार 926 लोगों के पास आयुष्मान कार्ड हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव आयुष्मान लाग इन आइडी बनाई जाएगी। जिसके माध्यम से पंजीयन किए जाएंगे।
आदिवासी गांवों पर फोकस
योजना के तहत जनजातीय गांवों पर स्वास्थ्य विभाग का खास फोकस रहेगा। इन क्षेत्रों में आगामी दिनों में आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे। जिनके कार्ड नहीं हैं उन्हें खोज कर कार्ड बनाए जाएंगे। इस बारे में आयुष्मान सेल प्रभारी क्षमा बर्वे ने बताया कि जिलेभर से बुजुर्गजनोंं का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। इससे में बीपीएल की बाध्यता नहीं सिर्फ 70 और उससे अधिक उम्र होना चाहिए।
[ad_2]
Source link



