Home मध्यप्रदेश Sagar Life Imprisonment To Husband Who Murdered His Wife Committed Murder Due...

Sagar Life Imprisonment To Husband Who Murdered His Wife Committed Murder Due To Suspicion Of Character – Madhya Pradesh News

38
0

[ad_1]

Sagar Life imprisonment to husband who murdered his wife committed murder due to suspicion of character

सागर कोर्ट
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के रहली में पत्नी की हत्या करने वाले कलयुगी पति को द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. शुभ्रा सिंह ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रहली के समीपस्थ ग्राम पटना बुजुर्ग में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व एक पति ने चरित्र के संदेह के कारण अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी की पुत्री चश्मदीद गवाह थी। बेटी एवं अन्य की गवाही तथा साक्ष्यों के आधार पर द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. शुभ्रा सिंह ने आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक विजय तिवारी ने की है।

Trending Videos

मामले की जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक विजय तिवारी ने बताया कि पटना बुजुर्ग निवासी हत्या का आरोपी कोमल पिता हेमराज विश्वकर्मा अपनी पत्नी सोनू विश्वकर्मा के चरित्र पर संदेह करता था एवं अक्सर मारपीट करता था। इसी क्रम में 10 मार्च 2023 को रात्रि करीब 12 बजे आरोपी कोमल विश्वकर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की एवं गला दबाकर हत्या कर दी। मृतिका की बेटी दीपाली विश्वकर्मा घटना की चश्मदीद गवाह थी, जिसकी गवाही से आरोपी को सजा मिल सकी।

मामले की सुनवाई के वाद द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. शुभ्रा सिंह ने गवाहों के बयानों एवं सबूतों के आधार पर पत्नी के हत्यारे कलयुगी पति कोमल विश्वकर्मा को आजीवन कठोर कारावास एवं 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक विजय तिवारी ने की।

14 वर्षीय नाबालिग से हुए दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर किया चक्काजाम

सागर जिलांतर्गत खुरई (देहात थाना क्षेत्र) के एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना से नाराज ग्रामीणों ने आरोपी नाबालिगों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सागर बीना हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। बड़ी संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मंगलवार शाम करीब चार बजे हाइवे पर बैठ गए।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मांग की है पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। ग्रामीणों ने घटना में एक पार्षद पुत्र के शामिल होने पर उसके पिता से पार्षद पद से इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि घटना में शामिल नाबालिग आरोपियों के परिजन पीड़ित लड़की के परिजनों को लगातार धमकी भी दे रहे हैं। धमकी देने वाले लोगों पर भी मामला दर्ज किया जाए।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here