Home मध्यप्रदेश India-Bangladesh T-20 match, Gwalior becomes a high security zone | भारत-बांग्लादेश टी-20...

India-Bangladesh T-20 match, Gwalior becomes a high security zone | भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच, हाई सिक्युरिटी जोन बना ग्वालियर: दो अक्टूबर को आएंगी दोनों टीम, डेढ़ किलोमीटर पहले से होगी एन्ट्री टिकट की जांच – Gwalior News

36
0

[ad_1]

सोमवार काे तीन दिन की रिमझिम बारिश के बाद धूप निकलने के बाद ग्राउंड से कवर हटाने का काम शुरू किया गया है।

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल गया है। ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें दो अक्टूबर की शाम को ग्व

.

शंकरपुर एरिया में बेहद खूबसूरत है श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम

शंकरपुर एरिया में बेहद खूबसूरत है श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम

छह अक्टूबर को शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाले टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों को एमपीसीए, जीडीसीए और पुलिस ने अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। क्रिकेट मैच देखने आने वाले दर्शकों को असुविधा ना हो। साथ ही मैच खेलने आईं दोनों टीमों की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम तक लाने ले जाने के साथ ही स्टेडियम में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को छह भागों में बांटा गया है, ताकि किसी भी स्थान पर सुरक्षा में किसी तरह की खामी ना रहे। एयरपोर्ट, होटल, स्टेडियम पर अलग-अलग टीम को जिम्मेदारी खिलाड़ियों काे एयरपोर्ट से होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत ना हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी जो मैच शुरू होने से तीन एक घंटे पहले अपनी पोजीशन ले लेगी। डेढ़ किलोमीटर में तीन चेकिंग पॉइंट से गुजरेंगे दर्शक शहर से स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्ते में स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। यहां पर टिकट लेकर आने वालों की जांच होगी। वह क्या-क्या सामान लेकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। बारीकी से जांच होने के बाद करीब आधा किलोमीटर पहले एक अन्य चेकिंग पॉइंट पर फिर जांच के लिए रहेगा। वहां पर भी टिकटों की जांच के साथ फिजिकल चेकिंग होगी और इसके बाद एक बार फिर स्टेडियम के गेट पर जांच की जाएगी। मैच देखने के लिए चलना पड़ सकता है पैदल अभी तक जो कार्यक्रम बना है उसके मुताबिक दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए डेढ़ किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। वहां से मैच देखने जाने वालों को पैदल ही जाना होगा। जिससे किसी भी दर्शक को परेशानी का सामाना ना करना पड़े। वहीं स्टेडियम के आस-पास कुल दो हजार जवान तैनात किए जाएंगे।

पुलिस ने शहर में चेकिंग शुरू कर दी है, जिससे आसामाजिक तत्व कोई हरकत न कर सकें

पुलिस ने शहर में चेकिंग शुरू कर दी है, जिससे आसामाजिक तत्व कोई हरकत न कर सकें

शहर के 60 फीसदी होटल बुक ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर शहर में उत्साह है। यही कारण है कि बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए शहर के होटलों में बड़े पैमाने पर तैयारियों जारी हैं। होटल मे रूम बुकिंग के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। शहर के बड़े होटल में यह हाल है कि आठ से दस दिन पहले ही रूम बुक हो चुके हैं। ग्वालियर के होटल रमाया के जनरल मैनेजर पुनीत त्यागी ने बताया कि हमारा होटल पुरी तरह बुक हो चुका है। लगातार आठ से दस दिन से बाहर से आने वाले गेस्ट रूम व टैरिफ को लेकर पूछताछ कर रहे थे। हमारे यहां 35 रूम हैं जो सभी छह अक्टूबर के लिए बुक हो चुके हैं। यही हाल शहर के अन्य बड़े होटल का है। छह घंटे में बिक गए थे सारे टिकट ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। यही कारण है कि क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 अन्तर राट्रीय मुकाबले के लिए शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन टिकट ​बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। इसमें सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। वहीं 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं, जो वीआईपी के लिए रखी गई हैं। टिकिट और बैठक व्यवस्था साउथ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पीटेलिटी) ₹5452 साउथ पवेलियन लेवल-4 (रेगुलर) ₹2478 साउथ पवेलियन लेवल-4 (प्रीमियम रो) ₹3098 नॉर्थ पवेलियन लेवल- 1 (सेमी हॉस्पिटलिटी) ₹4708 ईस्ट गैलरी ₹1115 नॉर्थ-ईस्ट गैलरी ₹1549 वेस्ट गैलरी ₹1115, नॉर्थ वेस्ट गैलरी ₹1859 रखी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here