Home मध्यप्रदेश Ceremony to honour the elderly organised at Shri Ramraja Old Age Home...

Ceremony to honour the elderly organised at Shri Ramraja Old Age Home | श्री रामराजा वृद्ध आश्रम में वृद्धों सम्मान समारोह: निवाड़ी विधायक बोले- वृद्धों की सेवा ही भगवान की सेवा – Niwari News

14
0

[ad_1]

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय और दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग की ओर से श्री रामराजा वृद्ध आश्रम में निवाड़ी में वृद्ध जन का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहें। आयोजन में सबस

.

सम्मान समारोह मे मुख्य आतिथ्य और अन्य जनप्रतिनिधियों ने सम्मान समारोह में आए हुए वृद्धों का पुष्प माला शाल श्रीफल से सम्मान किया। इसके बाद मुख्य अतिथि और अन्य जनप्रतिनिधियों ने वृद्धों की सेवा को ही भगवान की सेवा बताया और जीवन पर्यंत वृद्ध की सेवा करने की कामना की।

इसके बाद उपसंचालक सामाजिक न्याय राघव पटसरिया ने माता-पिता और वरिष्ठ जन भरण पोषण अधिनियम 2007 और एल्डरलाइन नंबर 14567 के बारे में वृद्ध जनों को बताया। इसके बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने वृद्ध जनों के साथ भोजन ग्रहण कर भोजन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता नंदकिशोर नपित, नगर पालिका निवाड़ी के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति संजय नकीव, क्षत्रिय खंगार समाज के अध्यक्ष रमेश खंगार, नगर परिषद ओरछा की पार्षद रामकुवर खंगार, समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी विष्णु भार्गव, दिव्यांक खरे राघवेन्द्र वैराग्गी, श्री रामराजा वृद्ध आश्रम के संचालक राकेश पचौरी जी डॉक्टर रितेश खरे उपस्थित रहें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here