[ad_1]

सिंगरौली नगर निगम कमिश्नर को सोमवार को कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नगर निगम ने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जिसके चलते सोमवार को उन्हें और उनकी टीम को
.
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से काम करते रहें ताकि हम सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से आम जनमानस की मदद कर पाएं।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला का मानना है कि नगर निगम कमिश्नर ने सीएम हेल्पलाइन में व्यक्तिगत रुचि लेकर काम किया और उनका निराकरण कराया, जिसकी वजह से उन्हें अच्छी रैंकिंग प्राप्त हुई है
सीएम हेल्पलाइन में अच्छी रैंकिंग मिलने पर नगर निगम कमिश्नर डीके शर्मा बेहद उत्साहित है और उन्होंने कहा है कि वह आगे भी प्रयास करेंगे कि हम समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करते रहें। उनका यह भी मानना है कि यह टीमवर्क है सिर्फ उनका अकेले का प्रयास नहीं है। नगर निगम की टीम ने अच्छा काम किया इस वजह से निगम को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
[ad_2]
Source link

