Home मध्यप्रदेश Shahdol News An Elderly Woman Died After Being Hit By A Train...

Shahdol News An Elderly Woman Died After Being Hit By A Train She Was Going To Forest With Cattle – Madhya Pradesh News

13
0

[ad_1]

Shahdol News An elderly woman died after being hit by a train she was going to forest with cattle

पपौंध थाना क्षेत्र में हुई घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहडोल जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। घटना पपौंध थाना क्षेत्र के विजयसोता गांव की है। बुजुर्ग महिला अपने मवेशियों को लेकर जंगल चराने जा रही थी, तभी वह रेलवे ट्रैक पार करते समय दुर्घटना का शिकार हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।

Trending Videos

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला बेलबाई जायसवाल पति रामकरण 65 वर्ष निवासी खारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया गया कि महिला अपने मवेशियों को लेकर गांव से जंगल की ओर जा रही थी, तभी विजयसोता रेलवे ट्रैक में वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मालगाड़ी के पायलट ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी, जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने पपौंध थाने में इसकी ख़बर दी थी।

जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर महिला की पहचान करवाने में जुट गई। कुछ देर बाद ही महिला की पहचान पुलिस ने करवा ली और मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी।

जानकारी के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची और पड़ताल शुरू कर दी है। शव को अस्पताल पीएम के लिए लाया गया है, पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिसमें यह बात सामने आई है कि महिला मवेशियों को लेकर जंगल की ओर चराने जा रही थी। उसी दौरान रेलवे ट्रैक में यह घटना घटी है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here