Home मध्यप्रदेश The height of Rajghat will not increase, decision to build a new...

The height of Rajghat will not increase, decision to build a new dam in Khamaria | नगर निगम: राजघाट की ऊंचाई नहीं बढ़ेगी, खमरिया में नया बांध बनाने का निर्णय – Sagar News

16
0

[ad_1]

नगर की पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम परिषद में हुए निर्णय अनुसार निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने शनिवार को 4 सदस्यीय समिति के सदस्यों एमपीयूडीसी, पीएचई, जल संसाधन एवं नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक कर राजघाट बांध का निर

.

बैठक में एमपीयूडीसी के परियोजना प्रबंधक जीआर गूजरे ने बताया कि राजघाट बांध की ऊंचाई बढ़ाने के संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जल संसाधन विभाग एवं पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की गई है। निर्णय लिया गया है कि राजघाट बांध की ऊंचाई न बढ़ाई जाए। बल्कि शहर की जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम खमरिया के पास बेबस नदी पर एक नए बांध का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। निगम अध्यक्ष ने कहा कि टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी 15 दिन में उनके द्वारा किए गए कार्य की पूरी रिपोर्ट सौंपें। जिस पर आगामी परिषद की बैठक में चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। समिति सदस्य याकृति जडिया ने कहा कि बांध की ऊंचाई बढ़ाने एवं नए बांध के निर्माण में कितनी राशि व्यय होगी। कितना डूब क्षेत्र में आएगा उसकी जानकारी परिषद के समक्ष प्रस्तुत करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here