[ad_1]
रविवार को जिले की जूनियर-सीनियर वर्ग की छात्राओं ने छतरपुर के सेपक टाकरा में शालेय राज्य स्तरीय फुटबाल-वॉलीबॉल प्रतियोगिता में गोल्ड और रजत पदक जीता है। अब छात्राएं मणिपुर और नगालैंड में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
.
खेल अधिकारी पी एस राजपूत ने बताया कि छतरपुर में 25 सितंबर से 29 सितंबर तक राज्यस्तरीय फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, रीवा, ग्वालियर जिले से जूनियर-सीनियर वर्ग की छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

जूनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला डिंडौरी और इंदौर संभाग के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में डिंडौरी ने 3-1 से मैच जीत लिया। वहीं सीनियर वर्ग में बालिकाओं ने उपविजेता बनकर रजत पदक जीत लिया।
चयनित खिलाड़ी देवती पूषाम, लाल वती धुर्वे, अंजली कुशराम, अभिलाषा मरकाम, राजेश्वरी परस्ते अब स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया की राष्ट्रीय स्पर्धा जूनियर वर्ग नगालैंड और सीनियर वर्ग मणिपुर में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
[ad_2]
Source link

