Home मध्यप्रदेश Mp: Mother And Sister Of The Main Accused In Bhopal Rape-murder Case...

Mp: Mother And Sister Of The Main Accused In Bhopal Rape-murder Case Linked To Human Trafficking! – Amar Ujala Hindi News Live

17
0

[ad_1]

MP: Mother and sister of the main accused in Bhopal rape-murder case linked to human trafficking!

भोपाल दुष्कर्म केस के ये तीन किरदार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित एक मल्टी में रहने वाली पांच साल की मासूम को अपने घर में खींचकर ले जाने और उसके बाद उसके साथ दरिंदगी कर गला दबाकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। उसे 30 सितंबर को रिमांड पूरी होने पर भोपाल जिला अदालत में प्रस्तुत किया जाएगा। इस बीच उसकी मां और बहन के संबंध में कई खुलासे हो रहे हैं।

Trending Videos

बता दें कि मां और बहन हत्याकांड में सहयोग करने में जेल में बंद हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी अतुल निहाले की बड़ी बहन जो उसी मोहल्ले में रहती थी, वह दो मोबाइल नंबरों पर युवतियों की फोटो भेजती थी, साथ में युवतियों के मोबाइल नंबर भी भेजती थी। पुलिस को यह जानकारी आरोपी चंचल के मोबाइल जांच में पता चला है। इस खुलासे के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि चंचल किसी न किसी सेक्स रैकेट गिरोह से जुड़ी हो सकती है या मानव तस्करी गिरोह की सदस्य हो सकती है। हालांकि जिन्हें युवतियों की फोटो भेजती थी, पुलिस उनसे पूछताछ करने वाली है। वहीं उस मल्टी में रहने वाली कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि दिन में और रात में भी इस आरोपी परिवार के घर अनजान मर्द आते रहते थे। ऐसे में यह आशंका सही हो रही है कि चंचल और उसकी मां किसी मानव तस्करी गिरोह या सेक्स रैकेट गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं। 

हत्याकांड का खुलासा होने के तुरंत बाद ही उस कॉलोनी की एक वृद्ध महिला ने अतुल की मां पर करीब 25 वर्ष पहले बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया था। वृद्धा ने कहा कि आज मेरा बेटा 30 साल से अधिक का हो गया है, उस समय कई घंटे के बाद मदर इंडिया कॉलोनी में मेरा बच्चा बसंती निहाले के कमरे से मिला था। घटना के समय मैं और बसंती निहाले का परिवार मदर इंडिया कॉलोनी में आसपास ही रहते थे। महिला ने कहा कि इसके बाद कई बच्चे और किशोरियां जो बसंती के संपर्क में थे, अचानक लापता हो गए और आज तक नहीं मिले। इन आरोपों और खुलासे के बाद पुलिस भी यह मानने लगी है कि यह पूरा परिवार संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है। पुलिस खरगोन से अतुल निहाले का आपराधिक रिकॉड मंगवाने के साथ उस परिवार की वर्षों पुरानी हिस्ट्री भी खंगाल रहा है।

 

क्या है पूरा मामला

24 सितंबर को शाहजहांनाबाद स्थित एक मल्टी में रहने वाली 5 साल की मासूम लापता हो गई थी। 26 सितंबर को दोपहर उसकी लाश पड़ोस के फ्लैट के बाथरूम में रखी पानी की टंकी के अंदर कपड़ों से लिपटी मिली थी। अतुल निहाले ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। लाश को छिपाने में उसकी मां और बहन ने साथ दिया। पीड़ित परिवार को कोई शक न हो, इसलिए आरोपी परिवार पीड़ितों के साथ मासूम को तलाशने का नाटक कर रहे थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here