[ad_1]
छतरपुर में टीचर पति किए दूसरी महिला को मुंह बांधकर स्कूटी पर घुमा रहा था। जिसे वहां से गुजर रही उसकी पत्नी ने देख लिया और पत्नी ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और स्कूटी से गिरा दिया।
[ad_2]
Source link
[ad_1]
“_id”:”66f94ecce90cc424d7052d39″,”slug”:”husband-wife-and-her-husband-was-taking-another-woman-on-a-scooter-wife-caught-him-on-the-highway-2024-09-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”पति-पत्नी और वो: पति दूसरी महिला को स्कूटी पर बिठाकर घुमा रहा था, हाईवे पर पत्नी ने पकड़ा, बीच सड़क पर मचा बवाल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”

छतरपुर में पति, पत्नी और वो के बीच का विवाद सड़क पर आ गया।
– फोटो : सोशल मीडिया
मध्य प्रदेश के छतरपुर में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है। पति अपनी महिला मित्र की स्कूटी पर बैठाकर घुमा रहा था, तभी पत्नी ने देख लिया। पीछा किया और पति को पकड़ लिया। बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। पति-पत्नी की लड़ाई में तीसरी महिला भागने की कोशिश करती रही।
जानकारी के मुताबिक टीचर पति किए दूसरी महिला को मुंह बांधकर स्कूटी पर घुमा रहा था। जिसे वहां से गुजर रही उसकी पत्नी ने देख लिया और पत्नी ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और स्कूटी से गिरा दिया और इस महिला से चेहरा दिखाने की बात कहने लगी। वहीं अन्य महिला वहां से भागने का प्रयास करती और बीच सड़क पर जो जमकर हंगामा हुआ। राहगीरों ने विवाद का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
चार साल से चल रहा कोर्ट में तलाक़ का केस
पता चला है कि पति-पत्नी के बीच चार साल से तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। वहीं जब पत्नी अपने परिवार के साथ कार से कहीं जा रही थी इसी दौरान उसका पति महिला को स्कूटी पर बिठाए दिख गया। फिर क्या था जमकर बबाल हुआ और पत्नी ने अपने पति की इस दशा/करतूत का वीडियो भी बनाया है। हालांकि मामले में कहीं कोई शिकायत दर्ज नही हुई है।
[ad_2]
Source link