Home मध्यप्रदेश Collision between milk van and auto rickshaw | दूध वाहन और ऑटो...

Collision between milk van and auto rickshaw | दूध वाहन और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत: हादसे में दो लोग घायल, जिला अस्पताल में इलाज जारी – shajapur (MP) News

36
0

[ad_1]

शाजापुर बेरछा रोड पर रविवार रात दूध की गाड़ी और ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों गाड़ियां पलट गईं। ऑटो रिक्शा में सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

.

जानकारी के मुताबिक ऑटो रिक्शा में बच्चे सहित दस लोग सवार थे। सभी उज्जैन जिले के ग्राम ताजपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर मुल्लाखेड़ी लौट रहे थे। इसी बीच हादसा हो गया। हादसे में बाकी लोगों को मामूली चोंट आई है। आटो रिक्शा में सवार सलाम ने बताया कि मेरे पापा शब्बीर खान और मम्मी हुसैनी बाई घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लेकर आए है, जहां इलाज जारी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here