[ad_1]
मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार सुबह कार सवार कुछ लोगों के पंचायत सचिव के बेटे को अपने साथ ले जाने के बाद हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में अपहरण की खबर पंख लगा कर उड़ने लगी लेकिन अंधेरा होते-होते तक तस्वीर साफ हुई और पता चला कि युव
.
जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सगौनी में रहने वाले पंचायत सचिव अनिरुद्ध मिश्रा के पुत्र अतुल मिश्रा (34) वर्ष के अपहरण की खबर शुक्रवार को दिन भर गर्म रही। आम लोगों के बीच सुर्खियों में छाई रही इस खबर ने पुलिस के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी। थानेदार से लेकर एसपी तक सब अतुल के अचानक गायब होने की घटना की तह तक पहुंचने की हर मुमकिन कोशिश में लगे थे। पुलिस को भी यह कन्फर्म नहीं था कि अतुल को अगवा किया गया है या उसके साथ कोई और घटना हुई है। लगातार ट्रेस की जा रही उसकी मोबाइल लोकेशन भी छका रही थी।
दरअसल, शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे दो कारें सगौनी स्थित पंचायत सचिव अनिरुद्ध मिश्रा के घर के सामने आ कर रुकीं। एक कार से उतरकर दो लोग पंचायत सचिव के घर पहुंचे। उन्होंने अतुल के बारे में पूछा और उसको बुलाकर अपने साथ कार में बैठा ले गए। उन्होंने वहां ये बताया कि वे पुलिस की साइबर क्राइम शाखा से हैं और पूछताछ करने के लिए स्थानीय थाना रामनगर ले जा रहे हैं। वे एक घंटे बाद अतुल को छोड़ देंगे।

घंटो नहीं लौटा तो परिजन रामनगर थाने पहुंचे घंटों गुजर जाने के बाद भी जब अतुल वापस नहीं पहुंचा तो पिता और अन्य परिजन रामनगर थाने पहुंचे। लेकिन यहां मिली जानकारी ने उनके होश तो उड़ाए ही पुलिस को भी मुश्किल में डाल दिया। पुलिस ने अतुल के बारे में कोई जानकारी होने से ही इनकार कर दिया। रामनगर टीआई भी सोच में पड़ गए कि रामनगर थाना का नाम इस्तेमाल कर अतुल को आखिर कौन-कहां ले गया?
रामनगर थाना पुलिस के अतुल को लाने से इनकार के बाद परिजन उसके अपहरण की आशंका से घिर गए। अपहरण की खबर सतना और मैहर दोनों जिलों में फैल गई। पुलिस भी छानबीन में लग गई। अतुल के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जाने लगी। सबसे पहले उसकी लोकेशन सतना में मिली लेकिन यहां स्मार्ट सिटी के किसी भी सीसीटीवी कैमरे में वो दोनों कारें नजर नहीं आईं। कुछ ही देर बाद लोकेशन बांदा और फिर आगरा एक्सप्रेस वे में मिलने लगी। लेकिन इस दौरान कहीं से कोई डिमांड नहीं आई लिहाजा पुलिस पुलिस भी असमंजस से घिरी रही। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल खुद हर पल का अपडेट लेते रहे।

देर रात चला पता,यूपी पुलिस ले गई साथ अतुल के संदिग्ध तरीके से लापता हो जाने को लेकर घंटों चला पुलिसिया असमंजस और अपहरण की आशंका से पर्दा आखिर देर रात हट गया। मैहर पुलिस ने पता लगा लिया कि अतुल कहां गया और उसे कौन ले गया। मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने देर रात बताया कि अतुल को किसी ने अगवा नहीं किया है बल्कि उसे यूपी के मुजफ्फरनगर की साइबर क्राइम ब्रांच की पुलिस अपने साथ ले गई है।
यूपी में दर्ज है मुकदमा, युवती को कर रहा था ब्लैकमेल मैहर एसपी ने बताया कि अतुल अविवाहित है और पिछले काफी समय से फोन पर किसी युवती से बात करता था। अतुल उसे ब्लैकमेल भी कर रहा था जिससे परेशान होकर युवती ने खुदकुशी की कोशिश भी की थी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा था। उसी सिलसिले में यूपी के मुजफ्फरनगर की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस मैहर के रामनगर आई और आरोपी अतुल को अपने साथ ले गई।

[ad_2]
Source link



