Home मध्यप्रदेश problem with rooms in hostel | होस्टल में कमरों की समस्या: गर्ल्स...

problem with rooms in hostel | होस्टल में कमरों की समस्या: गर्ल्स होस्टल की दिक्कत होगी दूर, विक्रम विवि बनाएगा 250 बेड का नया छात्रावास – Ujjain News

35
0

[ad_1]

विक्रम विश्वविद्यालय में छात्राओं के लिए होस्टल की दिक्कत दूर होगी। वर्तमान में छात्राओं को होस्टल में कमरों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। एक दिन पूर्व रमाबाई होस्टल की छात्राएं कुलपति प्रो. अखिलेशकुमार पांडेय से भी मिली थी, जिसके बाद कुलपति द्वारा ए

.

कुलपति प्रो. पांडेय ने बताया कि 100 कमरों का नया होस्टल विद्योतमा होस्टल के समीप बनाने की तैयारी कर ली गई है, जिसमें 300 बेड रहेंगे। लगातार विक्रम विश्वविद्यालय में एडमिशन की संख्या बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए एक पुराने होस्टल में ऊपरी मंजिल पर 50 कमरे बनेंगे व 250 बेड का नया होस्टल तैयार होगा। जल्द काम शुरू कराएंगे, प्रपोजल तैयार कर टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया के दिशा निर्देश दे दिए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here