Home मध्यप्रदेश Meeting regarding arrangements for Navratri | नवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक:...

Meeting regarding arrangements for Navratri | नवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक: मां बगलामुखी के एक समय में 5 से 6 व्यक्ति कर सकेंगे दर्शन, हवन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा रहेगी – Agar Malwa News

34
0

[ad_1]

आगर मालवा में मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए एक समय में 5 से 6 व्यक्ति के दर्शन की व्यवस्था रहेगी।

.

इस तरह का निर्णय शनिवार को कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मां बगुलामुखी मंदिर में प्रबुद्ध जन और पुजारियों के साथ बैठक में लिया गया।

बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में होने वाले आयोजनों को लेकर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे गए और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हवन पूजन की बुकिंग के लिए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन व्यवस्था भी इस वर्ष से प्रारंभ की जाएगी।

इसके लिए गूगल लिंक उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे आसानी से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए की नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमारसिंह, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम सुसनेर मिलिंद ढोके, एसडीओपी सुसनेर, सीएमओ नलखेड़ा, तहसीलदार नलखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सोनी, जनप्रतिनिधि पवन बेदिया, पीरुलाल कलसिया, प्रवेश गुप्ता मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here