Home मध्यप्रदेश Human trafficking connection of Chanchal, sister of the accused of raping and...

Human trafficking connection of Chanchal, sister of the accused of raping and murdering an innocent girl in Bhopal, revealed: She used to make deals for 2.50 lakhs to get bachelors married, hobby of making reels | रेपिस्ट की बहन का ह्यूमन ट्रैफिकिंग कनेक्शन: ढाई लाख में करती थी कुंवारों की शादी कराने का सौदा, रील्स बनाने का भी शौक – Madhya Pradesh News

26
0

[ad_1]

मासूम से रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तार चंचल भालसे के अतीत की पुलिस अलग से जांच कर रही है।

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में रहने वाली 5 साल की बच्ची से रेप और मर्डर करने वाले आरोपी की बहन चंचल का ह्यूमन ट्रैफिकिंग कनेक्शन सामने आया है। 35 वर्षीय इस महिला के मोबाइल में कई लड़कियों की तस्वीर मिली है।

.

जिस बिल्डिंग में वो रहती है, वहां के लोगों का कहना है कि लड़कियों से शादी कराने के लिए वह कुंआरे लड़कों की तलाश करती थी। इसके बाद दो से ढाई लाख रुपए में सौदा कर शादी कराती थी। उसने मल्टी में रहने वाले कई लड़कों को ये ऑफर दिया था। उन्हें लड़कियों के फोटो भी भेजे थे।

5 साल की मासूम के रेप और मर्डर की जांच में जुटी पुलिस अलग से इस एंगल की जांच कर रही है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा का कहना है कि जब तक बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ था तब तक पुलिस ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंगल पर ही मामले की जांच कर रही थी।

अब चंचल भालसे के बारे में जो नई जानकारी मिली है उस एंगल से भी जांच की जा रही है। पढ़िए रील्स बनाने वाली चंचल का कैसे सामने आया ह्यूमन ट्रैफिकिंग कनेक्शन…

चंचल ने शादी के लिए कई नाबालिग बच्चियों के फोटो भी भेजे

26 सितंबर को मासूम की लाश जिस फ्लैट से बरामद की गई थी वो चंचल की मां बसंती का है। उस वक्त फ्लैट पर चंचल ही मौजूद थीं। पुलिस ने सबसे पहले चंचल को गिरफ्तार किया। इसके बाद बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने उसकी करतूतों का खुलासा किया।

इसी मल्टी में रहने वाले शुभम ने बताया कि परिसर में उसकी एक दुकान भी है। शाम को वह दुकान पर बैठता है। एक दिन चंचल ने मेरे मोबाइल पर कई लड़कियों के फोटो भेजे। मुझसे कहा कि भैया आपके किसी दोस्त की शादी नहीं हो रही है, तो उसकी शादी करवा देंगे। उसे लड़की वालों को ढाई लाख रु. देना पड़ेंगे।

शुभम बोला जो फोटो भेजे थे उनमें कई नाबालिग लड़कियां थीं। मैंने जब उससे इस बारे में पूछा तो बोलीं कि लड़की के परिजन को कोई एतराज नहीं है। हालांकि, मेरे कोई दोस्त कुंआरे नहीं थे तो बात आगे बढ़ नहीं सकी।

मल्टी के लोग बोले- उससे राजस्थान के लोग मिलने आते थे

चंचल के बारे में एक और चौंकाने वाली बात ये सामने आई कि उसने एक साल के अंदर मल्टी परिसर में ही तीन फ्लैट बदले हैं। मल्टी के लोगों का कहना है कि उसकी हरकतें ऐसी थी जिससे मकान मालिक परेशान हो जाते थे। महिलाओं ने ये भी बताया कि चंचल के ज्यादातर रिश्तेदार राजस्थान में हैं। उसकी छोटी बहन की शादी भी राजस्थान में हुई है।

छोटी बहन रेणु भी इसी मल्टी में रहती है, लेकिन उसका चंचल और मां बसंती से कोई संबंध नहीं था। मल्टी की रहने वाली महिलाएं उसके चाल-चलन को लेकर कहती है कि उसका व्यवहार नाम के मुताबिक ही है। उसके यहां राजस्थान से अक्सर लोग आते रहते थे। उसने कई लड़कियों की शादी राजस्थान में कराई है।

एक महिला ने तो यहां तक दावा किया कि वह लड़कियों को बेचती है। उनसे पूछा कि वो ऐसा कैसे कह सकती है तो बोली कि राजस्थान से जो लड़कियां उससे मिलने आई थी उनसे बातचीत में पता चला।

चंचल के साथ उन लड़कियों के फोटो हैं। जिन्हें वो कुंआरे लड़कों को भेजती थी।

चंचल के साथ उन लड़कियों के फोटो हैं। जिन्हें वो कुंआरे लड़कों को भेजती थी।

सोशल मीडिया में रील्स बनाकर अपलोड करती थी

चंचल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय थी। उसने इंस्टाग्राम पर कई रील्स अपलोड की है। साथ ही उन लड़कियों के फोटो भी अपलोड हैं जिनकी शादी कराने के लिए वह कुंआरों से सौदा करती थी। चंचल के ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंगल को लेकर भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि अभी कोई पीड़ित सामने नहीं आया है, जो ये बता सके कि चंचल ने पैसे लेकर उसकी शादी कराई है। पुलिस को चंचल का अतीत खंगालने के निर्देश दिए हैं। आगे जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुरूप कार्रवाई होगी।

चंचल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह की कई रील्स अपलोड है।

चंचल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह की कई रील्स अपलोड है।

कमिश्नर बोले- कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे

शाहजहांनाबाद पुलिस ने बच्ची के अपहरण मामले में रेप, हत्या, साजिश रचने, पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई है। पुलिस कमिश्नर एचएन मिश्रा के मुताबिक एसआईटी को विवेचना में लगाया गया है। हमारी कोशिश होगी कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएं। जिससे आरोपियों को जल्दी सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह का कृत्य अतुल ने किया है, इससे उसे फांसी से कम की सजा नहीं होगी। वहीं शव छिपाने में उसका साथ देने वाली मां-बेटी को भी आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

मुख्य आरोपी अतुल का पैर फ्रेक्चर, गिरफ्तारी से भागने की कोशिश की

पांच साल की बच्ची के साथ रेप व मर्डर के मुख्य आरोपी अतुल निहाले को पुलिस ने इटारसी के पास से गिरफ्तार किया था। वह इटारसी से ट्रेन पकड़ कर भागने वाला था। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन वह गिर पड़ा। उसका पैर फ्रेक्चर हो गया है। 27 सितंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने अतुल की रिमांड मंजूर करते हुए पुलिस को सौंप दिया। वहीं मां-बेटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस को अतुल के वारदात के समय पहने गए कपड़े, बैडशीट वगैरह जब्त करना है।

आरोपी अतुल को रिमांड पर पूछताछ के लिए ले जाती पुलिस। कोर्ट ने मां बसंती और बेटी चंचल को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है।

आरोपी अतुल को रिमांड पर पूछताछ के लिए ले जाती पुलिस। कोर्ट ने मां बसंती और बेटी चंचल को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए है।

पीएम रिपोर्ट से खुलासा बच्ची की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से

पांच साल की मासूम की डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इस रिपोर्ट से पता चला है कि बच्ची की मौत ज्यादा खून बहने से हुई है। दरअसल, आरोपी अतुल ने बच्ची के साथ रेप कर उसका गला दबाया था ताकि वह इसके बारे में किसी को बता न सके। मगर,उस समय बच्ची ने दम नहीं तोड़ा था, बल्कि वह बेहोश हो गई थी। आरोपी ने उसी हालत में उसे कपड़े में लपेट कर बिस्तर के नीचे छिपा दिया था। रेप करने की वजह से बच्ची के प्राइवेट पार्ट से बहुत ज्यादा खून​​​ बहा जिसकी वजह से उसकी मौत हुई।

ये खबर भी पढ़ें…

8 फीट दूर था कातिल, पुलिस ढूंढ नहीं पाई:फ्लैट से बदबू न आए इसलिए फिनाइल का पोंछा लगाया; फिर कैसे हुआ वारदात का खुलासा

26 सितंबर को भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके के जिस फ्लैट से 5 साल की मासूम की लाश मिली है, वह बच्ची के फ्लैट से महज 8 फीट दूर है। इसके बाद भी पुलिस लाश का पता नहीं लगा सकी। जबकि, पुलिस लाश मिलने से दो बार पहले फ्लैट की तलाशी ले चुकी थी। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here