[ad_1]
मैहर में शनिवार देर रात एक यात्री बस खड़े हाइवा से टकरा गई। इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
.
हादसा नेशनल हाईवे नंबर 30 पर नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि आभा ट्रैवल्स की बस (UP72 AT5052) प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। हादसे की सूचना पर नादन और मैहर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसडीएम मैहर विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल और मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं।
कुछ शव और घायल बस में फंसे, रेस्क्यू जारी
बताया जा रहा है कि कुछ शव और घायल लोग बस में फंस गए हैं। जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। सीएसपी मैहर राजीव पाठक ने बताया कि ये हादसा शनिवार रात को लगभग 11.15 बजे हुआ। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मृतकों की संख्या कितनी है, लेकिन फिलहाल 5 शव निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायलों को मैहर सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।
हादसे की तस्वीरें देखिए..

बस हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू जारी है।

बस में कुछ शव और घायल फंस गए हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है।

जेसीबी की मदद से बस में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू किया गया।

पुलिस और प्रशासन भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गए।

इस हाइवा से टकराई बस। टक्कर के बाद हाइवा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
खबर अपडेट की जा रही है..
[ad_2]
Source link



