[ad_1]

शिवपुरी जिले की खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत घिलौंदरा में सरपंच की ओर से हितग्राही से PM आवास की किश्त डालने के बदले में रिश्वत मांगी गई। रिश्वत न देने पर उसने संबंधित हितग्राही को न सिर्फ जमकर गाली गलौज की, बल्कि उसे मारने पीटने की धमकी भी दी गई।
.
जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत घिलोंदरा के रहने वाले ग्रामीण दीपक कुशवाह का पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। पंचायत द्वारा उसके खाते में आवास की पहली किश्त के पैसे आ गए थे। दीपक कुशवाह का आरोप है कि पंचायत के सरपंच ने उसे फोन किया और उस किश्त की राशि में से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
जब उसने पैसे देने में अक्षमता जाहिर करते हुए अगली किश्त में से पैसा देने की बात कही तो सरपंच ने उसे गालियां दीं और जूतों से मारने पीटने की धमकी दी। इस बारे में जब सरपंच मनीराम राय से बात की गई तो उनका कहना था कि हितग्राही और उसके बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है। उनके बीच इस तरह की बातें होती रहती हैं।
सरपंच के अनुसार, उसने दीपक को पहले मोटर और पाइप दिलवाए थे, वही पैसे मांग रहा थाा। इसके अलावा दीपक के मोबाइल से ऑडियो उसके दुश्मनों ने चोरी करके बहु-प्रसारित की है, दीपक ने नहीं। वहीं दूसरी ओर दीपक ने वीडियो पर सरपंच द्वारा पीएम आवास की किश्त में से रिश्वत मांगने की बात स्वीकार की है।
इस मामले में खनियाधाना जनपद के CEO मोगराज मीणा का कहना है कि मामला आपके द्वारा मेरे संज्ञान में लाया गया है। मैं ऑडियो की जांच करवाए लेता हूं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link

