Home मध्यप्रदेश Students of Agriculture College took out cleanliness awareness rally | कृषि कॉलेज...

Students of Agriculture College took out cleanliness awareness rally | कृषि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली: ‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर किया नुक्कड़-नाटक, गर्ल्स छात्रावास में लगाए पौधे – Tikamgarh News

11
0

[ad_1]

शहर के कृषि कॉलेज में शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता थीम पर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक क

.

राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि आज शाम 4 बजे कृषि कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डीएस तोमर की अध्यक्षता में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, रैली और संस्था में सफाई का काम मुख्य है। अभियान के तहत गर्ल्स छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार उपस्थित रहे।

महिला विंग ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. डीएस तोमर ने छात्र-छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही प्रति का संतुलन बनाया जा सकता है। स्वच्छता के साथ-साथ हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना होगा।

इनकी रही उपस्थिति

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ.शीला रघुवंशी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूनम जायसवाल, डॉ. एमके नायक, डॉ. केसी शुक्ला, डॉ. पीके त्यागी, डॉ. वीएस बघेल, डॉ पुष्पेंद्र सिकरवार, डॉ. शिवरतन, डॉ एसके खरे, बालेंद्र बघेल, डॉ. एसपी सिंह मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here