Home मध्यप्रदेश Monsoon is bidding a peaceful farewell; 1-1 inch rain continuously for 2...

Monsoon is bidding a peaceful farewell; 1-1 inch rain continuously for 2 days | राहत की बात…: सुकूनभरी विदाई ले रहा मानसून; 2 दिन से लगातार 1-1 इंच बारिश – Indore News

15
0

[ad_1]

सितंबर के 25 दिन लगभग सूखे बीतने के बाद अब मानसून की सुकूनभरी विदाई हो रही है। 2 दिन से लगातार करीब 1-1 इंच बारिश हो रही है। 30 दिन बाद ऐसा हुआ है, जब एकमुश्त इतना पानी गिरा है। सीजन के अभी 3 दिन और बाकी हैं। कुल बारिश अब 34.5 इंच हो चुकी है। औसत 38

.

गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी अच्छा पानी बरसा। शुक्रवार शाम लंबे अरसे बाद ऐसा हुआ जब पूरे शहर में एक जैसी बारिश हुई। शाम साढ़े 5 से रात साढ़े 8 बजे के बीच मध्यम गति से पानी बरसता रहा। आंकड़ों में यह दिनभर में 22.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड हुआ। सितंबर खत्म होने तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है। मतलब सुबह के वक्त साफ आसमान, दोपहर होने तक बादल और बारिश का दौर चलता रहेगा। शुक्रवार को दोपहर 12 से अपराह्न 3 बजे के बीच एयरपोर्ट से लेकर रीगल और राजेंद्र नगर तक के हिस्से में दो बार जोरदार बारिश हुई।

  • 30 दिन बाद एकमुश्त ऐसी बारिश
  • 34.5 इंच पानी गिर चुका अब तक
  • 3.5 इंच पानी और चाहिए औसत के लिए

सिस्टम 3 दिन और सक्रिय रहेगा

बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम इंदौर सहित आसपास के शहरों में सक्रिय है। इस वजह से शुक्रवार को रात के वक्त भी अच्छी बारिश हुई। अगस्त के अंत में जब एकसाथ 6 इंच बारिश हुई थी, तब पूरे शहर में एक जैसा पानी बरसा था। तकरीबन 30 दिन बाद ऐसा हुआ है जब शुक्रवार को इतनी बारिश हुई। पिछले साल इस वक्त तक 42 इंच पानी बरस गया था।

कई सड़कों पर भराया पानी

रात को 3 घंटे पानी का असर ऐसा हुआ कि शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर पानी भरा गया। वर्ल्ड कप चौराहा की सर्विस लेन, नौलखा चौराहा, खजराना, लालबाग के सामने, कलेक्टर ऑफिस चौराहा, माणिकबाग रोड, चंद्रभागा मेन रोड, बीआरटीएस के विभिन्न स्थानों पर पानी जमा हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here