Home मध्यप्रदेश Joint demonstration of 6 employee organizations in Bhopal | भोपाल में 6...

Joint demonstration of 6 employee organizations in Bhopal | भोपाल में 6 कर्मचारी संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन: सतपुड़ा भवन के सामने 8 अक्टूबर को करेंगे नारेबाजी, मुख्यमंत्री से मांगा चर्चा का समय – Bhopal News

12
0

[ad_1]

पदोन्नति, महंगाई भत्ता, महंगाई राहत, लिपिकों के ग्रेड-पे में सुधार, मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर 6 कर्मचारी संगठनों ने 8 अक्टूबर को संयुक्त रूप से प्रदर्शन का ऐलान किया है। ये संगठन सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे और म

.

ये संगठन लगातार लंबित मांगें पूरी करने का अनुरोध कर रहे हैं पर सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मांगों पर चर्चा के लिए समय मांगा है। लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी का कहना है कि जनवरी 2024 से प्रदेश के कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए और पेंशनरों को महंगाई राहत दी जाना है, जो नहीं दी जा रही है। पदोन्नति पर सवा आठ साल से रोक है। लिपिकों की मंत्रालय के समान समयमान वेतनमान, ग्रेड-पे में सुधार की मांग है, तो पेंशनर धारा-49 समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। लघु वेतन कर्मचारी पदनाम परिवर्तन करने की मांग कर रहे हैं, तो गृह भाड़ा भत्ते का पुनरीक्षण, कार्यभारित के लिए अवकाश नगदीकरण, आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण, नई नियुक्ति में 70,80,90 के स्थान पर नियुक्ति दिनांक से संबंधित पदों का पूर्ण वेतनमान देने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है।

द्विवेदी ने बताया कि प्रदर्शन स्थल पर सभा होगी, जिसे विभिन्न कर्मचारी नेता संबोधित करेंगे। इसमें संबंधित 6 संगठनों के अलावा अन्य कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि में शामिल होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here