Home मध्यप्रदेश Damoh Tendukheda Nagar Parishad Is Not Online People Are Getting Troubled To...

Damoh Tendukheda Nagar Parishad Is Not Online People Are Getting Troubled To Pay Tax – Damoh News

42
0

[ad_1]

Damoh Tendukheda Nagar Parishad is not online people are getting troubled to pay tax

तेंदूखेड़ा नगर परिषद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दमोह जिले की तेंदूखेड़ा नगर परिषद में कोई भी काम ऑन लाइन नहीं होता जिससे लोगों को टैक्स संबंधी कार्यों के लिए परेशान होना पड़ता है। जहां एक तरफ शासन की मंशा है कार्यालयों में

Trending Videos

कागजी दस्ताबेज छोड़ ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाए जिससे कागजी खर्च से बच सके और यह प्रक्रिया आसान हो सके। वहीं नगर परिषद आज भी कागजों में चल रही है।

नगर परिषद में टैक्स का भुगतान करने लोगों को कार्यलय जाना पड़ता है, लेकिन इसमें बड़ी समस्या है। कई बार यह हो जाता है की जमा की गई राशि गुम हो गई या कर्मचारी ने उसको रिकार्ड पर दर्ज नहीं किया तो वहां विवाद की स्तिथि बनती है। इसके अलवा कई बार कर्मचारी टैक्स तो ले लेते है, लेकिन बाद में उसे रिकार्ड पर नहीं चढ़ा पाते और बाद मे वह टैक्स बढ़ जाता है और उसके बाद करदाता और कर्मचारी में विवाद की स्तिथि बन जाती है।

ये बोले नगरवासी

डॉक्टर राकेश नामदेव का कहना है में और मेरी पत्नी पेशे से डॉक्टर है और जैसे विधुत कर और या अन्य टैक्स का भुगतान हमलोग ऑनलाइन घर बैठे कर देते है। उस तरह की प्रकिया नगर परिषद में नहीं है जबकि यह प्रकिया यहां भी होनी चाहिए। चेतन जैन ने बताया की प्रकिया यदि ऑनलाइन हो जायेगी तो जल कर, मकान कर वह लोग भी आसानी से भर सकते है जो नगर से किसी कारण बस दूसरे जिलों मे चले गये है, लेकिन उनके मकान नगर में है। सुविधा न होने के कारण उनको पैनल्टी देनी पड़ती है।

नगर परिषद में कई तरह की बसूली ऐसी होती है जो हमेशा चर्चा में बनी रहती है। जेसे बाजार मे लगने बाली फुटपाथ बाली दुकाने इनको रिकार्ड में अबैध बताया जाता है, लेकिन प्रतिदिन इन दुकानदारों से भी नगर परिषद के कर्मचारी बाजार बैठकी के रूप में टैक्स वसूलते है। यदि प्रकिया ऑनलाइन हो जायेगी तो ये सभी दुकाने जिनको आज अबैध माना जाता है वह बैध हो जायेगी या फिर इनसे प्रतिदिन बैठकी कर की राशि की बसूली बंद हो जायेगी।

इसके आलावा कई बार ऐसा भी हुआ है ज़ब व्यक्ति ने टैक्स तो नगर परिषद को दे दिया उसके पास रसीद होती है, लेकिन रिकार्ड पर न होने के कारण कर्मचारी यह कह देते है जिसको टैक्स दिया था उसने वह राशि रिकार्ड पर नहीं चढ़ाई। इसलिए टैक्स दोबारा जमा करना पड़ेगा और कई बार व्यक्ति जरूरत के समय दूसरी बार कर जमा करने विवश हो जाते है। तेंदूखेड़ा सीएमओ प्रेम सिंह चौहान का कहना है ऑनलाइन भुगतान की प्रकिया के लिए नगर परिषद में कुछ कमियां हैं जिनको शीघ्र पूरा किया जायेगा। उसके बाद ऑनलाइन प्रकिया से लोग टैक्स का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here