Home मध्यप्रदेश Body of a 12-year-old boy found in a well | 12 साल...

Body of a 12-year-old boy found in a well | 12 साल के बालक का कुएं में मिला: सुबह से लापता था, SDERF की टीम ने किया रेस्क्यू; घर से खेलने की कहकर निकला था – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेड़ी गांव में आज (शुक्रवार) की सुबह से लापता 12 साल के बालक का शव आज शाम गांव के ही एक कुएं में मिला हैं। सूचना के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुंए से बालक के शव को बाहर निकाला। पोहरी थाना पुलिस ने

.

जानकारी के मुताबिक, कनाखेड़ी गांव के रहने वाले रामलखन जाटव का 12 साल का बेटा रोहित जाटव सुबह घर से बाहर खेलने की कहकर निकला था। जब कुछ घंटों बाद वह घर लौट कर घर नहीं आया। तब परिजनों रोहित की तलाश शुरू की थी।

गांव और आस-पास तलाशी के बाद जब रोहित का कोई सुराग नहीं लगा तब इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गई थी। इसके बाद में तलाशी के दौरान शाम के वक्त रोहित का शव गांव के ही एक कुएं में तैरता हुआ मिला। रोहित के पिता रामलखन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बहार रोज की तरह खेलने को गया था। वह कुंए में किन हालातों में गिरा इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। इधर, पोहरी पुलिस ने बालक की मौत का असल कारण पता लगाने के लिए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here