Home मध्यप्रदेश Bhoomipujan of drinking water tank | पेयजल टंकी का भूमि पूजन: अमृत-2...

Bhoomipujan of drinking water tank | पेयजल टंकी का भूमि पूजन: अमृत-2 मिशन के तहत बनेंगी आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियां, नियमित रूप से होगी पेयजल की सप्लाई – Sehore News

35
0

[ad_1]

शहरवासियों को नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई हो इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। शुक्रवार को शुगर फैक्ट्री के समीप अमृत योजना-2.0 के अंतर्गत करीब 16 लाख क्षमता की पानी टंकी निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ।

.

नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने बताया कि शहरवासियों को एक दिन छोड़कर पानी की पूर्ति की जा रही है। लेकिन अमृत-2 मिशन के तहत बनने वाली आधा दर्जन से ज्यादा पानी की टंकियों और करीब 105 किमी लंबी पेयजल पूर्ति लाइन बिछने के बाद 20 सालों तक क्षेत्रवासियों को नियमित भरपूर पानी की सप्लाई होने लगेगी।

करीब एक करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली पेयजल टंकी से पांच से अधिक वार्ड के लोगों को पेयजल की पूर्ति की जाएगी। इसमें वार्ड क्रमांक 24, 25, 18, 19 और 32 शामिल है। भूमि पूजन के दौरान बड़ी संख्या में पार्षद और क्षेत्रवासी शामिल रहें। बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जाएंगी। इनमें शुगर फैक्ट्री चौराहा, गंज मोहल्ला, बढियाखेड़ी, मंडी, हाउसिंग बोर्ड, कलेक्ट्रेट एरिया शामिल है।

अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही है। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी तक सिर्फ 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां है।

प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। पिछले दिनों अन्य क्षेत्रों में भी नपाध्यक्ष राठौर के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। बाल विहार में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी।

बाल विहार मैदान पर बनी पानी की टंकी को गिराया जाएगा, यह टंकी करीब 40 साल पुरानी है। इस टंकी को गिराकर इसकी जगह नई 16 लाख लीटर क्षमता की टंकी तैयार की जाएगी, अभी 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here