Home मध्यप्रदेश 1600 liters of illegal diesel and petrol seized | 1600 लीटर अवैध...

1600 liters of illegal diesel and petrol seized | 1600 लीटर अवैध डीजल व पेट्रोल पकड़ा: कैलारस SDM ने की कार्रवाई, यूपी से लाकर बेचते थे – Morena News

40
0

[ad_1]

मुरैना के कैलारस क्षेत्र के हटीपुरा गांव में 1600 लीटर अवैध रूप से एकत्रित किया हुआ डीजल तथा पेट्रोल पकड़ा गया है। यह कार्रवाई सबलगढ़ SDM वीरेंद्र कटारे द्वारा की गई है। कार्रवाई शुक्रवार की शाम को की गई है।

.

कैलारस क्षेत्र के हटीपुरा गांव में रघुवीर धाकड़,ओर बीरेंद्र धाकड़ चाचा ताऊ के लड़के हैं। इनका सड़क के किनारे मकान बना हुआ है। यह लोग पिछले 10 वर्षों से अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेचने का काम करते आ रहे हैं। उनकी स्वयं की मैक्स लोडिंग गाड़ियां है जिम यहां उत्तर प्रदेश के धौलपुर के नजदीक शहरों से डीजल और पेट्रोल खरीद कर लाते थे और उन्हें हटीपुरा गांव में आकर बेचते थे।

उत्तर प्रदेश में मध्य प्रदेश की तुलना में डीजल और पेट्रोल के दाम कुछ कम हैं, यह लोग अपनी लोडिंग गाड़ियों में वहां के पेट्रोल पंपों से डीजल और पेट्रोल अवैध रूप से खरीद कर लाते थे और यहां पर ऊंचे दाम पर बेचा करते थे।

बड़ी की दुर्घटना को न्योता

SDM वीरेंद्र कटारे ने बताया कि जिस जगह पर यह लोग अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल बेचा करते थे, वहां पर या लोग बीड़ी सिगरेट भी पीते थे। इसकी वजह से वहां पर कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

छापा मारते ही मचा हड़कंप

जैसे ही राजस्व विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे के नेतृत्व में दुकान पर छापा मारा तो वहां पर मौजूद कर्मचारी और ग्राहकों में हड़कंप मच गया। मौके से प्रशासनिक अमले ने 12 ड्रम भरे हुए डीजल तथा पेट्रोल के पकड़े हैं। लगभग 1600 लीटर अवैध डीजल तथा पेट्रोल पकड़ा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here