[ad_1]
चिड़ियाघर (जू) घूमना महंगा हो सकता है। साथ ही बच्चों व बड़ों को बोटिंग करने पर दोगुना तक अधिक शुल्क देना पड़ सकता है। नगर निगम ने शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है।
.
बुधवार को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक महापौर डॉ.शोभा सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में हुई। इसमें चिड़ियाघर और बोटिंग का शुल्क बढ़ाने को मंजूरी प्रदान कर दी गई। अब शुल्क बढ़ाने का निर्णय परिषद की बैठक में होगा। एमआईसी की बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि चिड़ियाघर में घूमने पर वर्तमान में 50 रुपए शुल्क लिया जाता है। जिसे बढ़ाकर 60 रुपए करने का प्रस्ताव रखा गया।
इस पर एमआईसी ने मंजूरी प्रदान कर दी। वहीं बोट क्लब में बोटिंग करने पर बच्चों से 20 की बजाय 40 रुपए, जबकि वयस्कों से 30 की बजाय 50 रुपए लिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन से 20 की बजाय 30 रुपए शुल्क लेने का प्रस्ताव रखा गया।
सहायक यंत्री शुक्ला रिटायर्ड होने के बाद संविदा पर निगम में देंगे सेवाएं बाल भवन में हुई एमआईसी की बैठक में सहायक यंत्री (सिविल) प्रभारी कार्यपालन यंत्री रामकिशोर शुक्ला के सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा पर लेने का प्रस्ताव रखा। इसे मंजूरी दी गई। साथ ही विनियमित स्थाई कर्मी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ देने प्रस्ताव भी पास हो गया।
एजेंसी की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव आउटसोर्स मैन पावर उपलब्ध कराने वाली एजेंसी की कार्य अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाने और निगम स्वामित्व की दुकानों, चबूतरों का शुल्क एवं अर्थदंड राशि निर्धारित का प्रस्ताव को परिषद की ओर भेजा जाए।
[ad_2]
Source link



