Home मध्यप्रदेश The speeding bus crushed the cattle sitting on the road | तेज...

The speeding bus crushed the cattle sitting on the road | तेज रफ्तार बस ने सड़क पर बैठे मवेशियों कुचला: चार पशुओं की मौत, नाराज ग्रामीणों ने शहडोल-रीवा मार्ग पर लगाया जाम – Shahdol News

26
0

[ad_1]

शहडोल-रीवा मार्ग पर तेज रफ्तार बस ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया है। जिससे चार मवेशियों की मौके पर मौत हो गई है। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 7 बजे की है। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने शहडोल-रीवा मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया है। घटना के तुरंत बाद

.

शहडोल से रीवा जा रही थी बस

नफीस कंपनी की बस (क्रमांक Mp18p5754) शहडोल से ब्यौहारी रीवा के लिए जा रही थी। जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के करकी गांव के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बस ने कुचल दिया। जिससे चार मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई है। तीन अन्य मवेशी घायल हुए हैं।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।

नाराज लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

घटना के बाद आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मवेशी मालिकों को मामले की खबर दी। बस को रोक कर मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया है। जिससे शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग 2 घंटे से बंद है।

पुलिस बल मौके पर पहुंचा

घटना की जानकारी लगते ही जयसिंह नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत करने की भी कोशिश की। लेकिन लोगों का कहना है कि मौके पर ही बस मालिक आए और उन्हें मवेशियों की मौत के बदले नगद रुपए दे, इसके बाद ही जाम हटेगा।

मौके पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गईं हैं।

मौके पर लंबी-लंबी वाहनों की कतारें लग गईं हैं।

आला अधिकारी घटना स्थल की ओर रवाना

थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है। जानकारी के बाद आसपास के थाना स्टाफ पर थाना प्रभारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। यह मुख्य मार्ग होने की वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी हुईं हैं।

बातचीत जारी है

थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि मवेशी मालिकों से बातचीत जारी है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है, बस मालिक को भी मौके पर बुलवाया गया है अभी सड़क पर जाम लगा है, जिससे शहडोल रीवा मार्ग बंद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here