Home मध्यप्रदेश Indore Raid on fake ghee | नकली घी बनाने वाली यूनिट पर...

Indore Raid on fake ghee | नकली घी बनाने वाली यूनिट पर छापा: 5 हजार लीटर पाम ऑइल जब्त; असली घी की तरह की जाती थी पैकिंग, जांच के लिए भेजे सैंपल – Indore News

13
0

[ad_1]

खाद्य विभाग ने गुरुवार को वीर सावरकर नगर में नकली घी बनाने वाली यूनिट में छापा मारा। यहां पाम ऑयल से बनाया गया नकली घी पाया गया। टीम ने मौके से 5 हजार नकली घी (पाम ऑयल) जब्त कर सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे हैं।

.

टीम द्वारा यहां सनी इंटरप्राइजेस का औचक निरीक्षण किया गया। दरअसल सूचना प्राप्त हुई थी कि यहां पर नकली घी का व्यापार किया जा रहा है। मौके पर देवश्री ब्राण्ड के अलग-अलग नाम रामदेवम, मंगलश्री, बालकृष्ण आदि के 1 लीटर और 500 एमएल पैकिंग वाले पाम ऑयल के पैकिंग पाए गए। साथ ही अन्य वेजिटेबल ऑइल के भी बिल्‍कुल असली घी की तरह दिखने वाले पैकेट भी भारी मात्रा में रखे हुए थे।

इन पैकेट को खोलकर भौतिक परीक्षण किया गया। इनकी महक भी बिल्कुल असली घी की तरह थी। संचालक सनी परमार द्वारा खाद्य कारोबार का लाइसेंस भी प्रस्तुत नहीं किया गया। टीम ने 5520 लीटर नकली घी (पाम तेल ) जब्त किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए है। सैंपल की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here