Home मध्यप्रदेश Chaos at Sagar BMC over deterioration in health of pregnant woman |...

Chaos at Sagar BMC over deterioration in health of pregnant woman | सागर बीएमसी में प्रसूता की तबीयत बिगड़ने पर बवाल: मौत की खबर पर हुआ हंगामा, तोड़फोड़ की, डीन बोले-मरीज वेंटीलेटर पर – Sagar News

18
0

[ad_1]

बीएमसी में हंगामा, लोगों की भीड़ लगी।

सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में गुरुवार रात बवाल हो गया। इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट की गई। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। प्रसूता के परिवार वालों का आरोप है कि मेडिकल स्टाफ ने कहा था कि मरीज की मौत हो ग

.

दरअसल, करीब 6 दिन पहले सुमन पति अमित पटेल निवासी मकरोनिया की बीएमसी में डिलीवरी हुई थी। उन्होंने ऑपरेशन से बेटी को जन्म दिया था। प्रसूता के टांके पकने के कारण इलाज चल रहा था। लेकिन गुरुवार को अचानक प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही प्रसूता के परिवार वाले और परिचित अस्पताल में जमा हो गए। वे मरीज से मिलने की जिद करने लगे। इस दौरान हंगामा हुआ। डॉक्टर और प्रसूता के परिवार वालों के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते हंगामा होने लगा। इस दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ कर दी। मारपीट भी की गई। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया।

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस, समझाइश देकर मामला शांत कराया।

हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस, समझाइश देकर मामला शांत कराया।

मरीज के परिजन के साथ पहुंचे सौरभ जैन ने बताया कि बीएमसी में भाभी की डिलीवरी हुई थी। एक सप्ताह से वह भर्ती है। हम लोगों ने कई बार अस्पताल स्टॉफ से मरीज की छुट्‌टी करने के लिए बोला। लेकिन उन्होंने छुट्‌टी नहीं की। गुरुवार सुबह वह अपने काम स्वयं कर रही थी। दोपहर में नर्स आई और पांच इंजेक्शन लगाए। जिसके बाद भाभी की तबीयत बिगड़ गई। शाम करीब 7 बजे वार्ड में मौजूद स्टॉफ ने बोला कि मरीज की मौत हो गई है। लेकिन हम लोगों को मरीज के पास नहीं जाने दिया। जिसको लेकर थोड़ा शोर-शराबा हुआ। तभी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट आए और मारपीट करने लगे। उन्होंने मरीज के सभी परिवार वालों से मारपीट की है। मरीज के परिवार वालों ने मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रसूता के पति अमित पटेल ने कहा कि बीएमसी प्रबंधन मामला दबा रहा है। पत्नी की तबीयत खराब हुई थी। मौत होने की बात कही गई थी। लेकिन अब वह पत्नी के ठीक होने का बोल रहे हैं। यदि मेरी पत्नी ठीक है तो उसकी छुट्‌टी कर हमें दे दें। ताकि हम दूसरे अस्पताल में ले जाकर इलाज करा सकें।

भीड़ को हटाती हुई पुलिस।

भीड़ को हटाती हुई पुलिस।

प्रसूता की स्थिति गंभीर, इलाज चल रहा है मेडिकल कॉलेज के डीन. डॉ. पीएस ठाकुर ने बताया कि प्रसूता अस्पताल में भर्ती थी। उसके टांके पके थे। इलाज चल रहा था। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर डॉक्टर स्टॉफ ने उसका इलाज किया। मरीज वेंटीलेटर पर है। हालत गंभीर है। डॉक्टर लगातार इलाज कर मरीज को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं परिवार वालों के साथ किसी ने मारपीट नहीं की है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो वह पुलिस और बीएमसी प्रबंधन से शिकायत करें। शिकायत पर जांच कराई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here