[ad_1]

भिंड की गोरमी थाना पुलिस ने देर रात एक जुआ के फड़ पर दबिश दी। आरोपियों से पुलिस ने 54 हजार नकदी जब्त किए। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल 3 मोटरसाइकिल भी पड़ी। जुआ के फड़ पर पकड़े गए आरोपियों की संख्या 11 बताई जा रही है।
.
पुलिस से मिली जानकारी की मुताबिक गोरमी कस्बे के वार्ड क्रमांक- 2 में स्थित गणेश मंदिर पर लंबे समय से जुआ का फड़ लग रहा था। इस बात की सूचना पुलिस को मुखबिर ने दी। पुलिस ने घेरख बंदी की पुलिस ने मौके से जुआ के फड़ पर सुनील यादव, पिंकोली उर्फ देवेश गुर्जर, कौशल यादव, गोलू यादव, विजय जाटव, रवि कुमार, मुन्ना खां, गुन्टेरन शाक्य, धर्मी बाल्मीकि, जीतू, रामगोविंद सिंह भदौरिया निवासी कुटरौली को दबोच लिया।
पकड़े गये आरोपियों से पुलिस ने दस मोबाइल, तीन बाइक और 54 हजार 400 नकदी जब्त किए। सभी आरोपों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link

