Home मध्यप्रदेश The Data Of Land Records And Observatory Differ On Monday’s Rain In...

The Data Of Land Records And Observatory Differ On Monday’s Rain In Ujjain – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

The data of land records and observatory differ on Monday's rain in ujjain

बारिश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के नागरिकों को यह जानकर अचंभा होगा कि कलेक्टर कार्यालय भूअभिलेख शाखा ने सोमवार को उज्जैन तहसील में हुई बारिश का आंकड़ा 125 मिमी यानी की 5 इंच बताया है, जबकि जीवाजीराव वेधशाला के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान करीब 2.5 इंच बारिश हुई है। ऐसे में कलेक्टर कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारियों से आंकड़े जारी करने में इतनी बड़ी भूल कैसे हो गई। इस भूल के साथ ही सवाल उनके बारिश का आंकड़ा मापने के यंत्रों पर भी उठने लगा है।

Trending Videos

ऐसा मानवीय भूल के तहत हुआ है अथवा किसी अन्य कारणों से यह तो वही जानें, लेकिन इस तरह के आंकड़े जारी करना भूअभिलेख शाखा की अस्मिता पर सवाल खड़ा करता है। मंगलवार को भूअभिलेख शाखा द्वारा पिछले 24 घंटे के जारी आंकड़ों के अनुसार उज्जैन जिले में औसत 19.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसमें उज्जैन तहसील में 125 मिमी, घट्टिया में 17, बडनगर में 25, महिदपुर में 3 और तराना तहसील में 4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। एक जून से लेकर आज दिनांक तक उज्जैन जिले में औसत 765.6 मिमी वर्षा हो चुकी है।

आखिरकार इतनी बड़ी गलती का दोषी कौन है जोकि भूअभिलेख शाखा की खिल्ली उड़वा रहा है। ज्ञात रहे कि 5 इंच बारिश होने का मतलब पूरे शहर में बाढ़ की स्थिति पैदा होना है। इतनी भारी बारिश में तो गली मोहल्लों में नाव चलाने की नौबत आ जाती। जब की जीवाजीराव वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार की शाम 60 मिमी, ढाई इंच बारिश हुई है। सोमवार को उज्जैन में कुल बारिश 831 मिमी हुई, वहीं मंगलवार को यह 891 मिमी दर्ज की गई। इस तरह से 24 घंटे में कुल 60 मिमी बारिश शहर में हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here