Home मध्यप्रदेश Suresh Kumar Kait became the 28th Chief Justice of the High Court...

Suresh Kumar Kait became the 28th Chief Justice of the High Court | MP के 28वें चीफ जस्टिस की शपथ लेंगे जस्टिस कैत: 6 महीने का होगा कार्यकाल; जामिया हिंसा, सीएए जैसे मामलों के लिए जाने जाते हैं – Jabalpur News

39
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं।

हरियाणा में कैथल जिले के रहने वाले जस्टिस सुरेश कुमार कैत अब से कुछ देर बाद मध्यप्रदेश के 28वें चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में उनको शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन य

.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 सितंबर को उनके नाम की मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस पद के लिए अनुशंसा की थी। इस पद पर उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा। चीफ जस्टिस का पद 24 मई 2024 से खाली है। जस्टिस रवि मलिमठ के रिटायर होने के बाद पहले जस्टिस शील नागू, फिर जस्टिस संजीव सचदेवा एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे। जुलाई में कॉलेजियम ने जस्टिस जीएस संधूवालिया को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की अनुशंसा की थी। बाद में इसे संशोधित कर जस्टिस कैत के नाम की अनुशंसा की गई।

यूपीएससी और रेलवे के पैनल वकील रहे हैं

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 28वें चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत हरियाणा के कैथल जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 24 मई 1963 को कैथल के काकौत गांव में हुआ था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की। ग्रेजुएशन के दौरान वे एनएसएस में यूनिट लीडर के रूप में चुने गए थे। छात्र संघ के संयुक्त सचिव भी रहे।

1989 में उन्होंने वकील के तौर पर पंजीकृत कराया था। उन्हें वर्ष 2004 में केंद्र सरकार के स्थायी वकील के रूप में नियुक्त किया गया। वे यूपीएससी और रेलवे के पैनल वकील रह चुके हैं। 2008 में दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज के तौर पर नियुक्ति के बाद 2013 में प्रमोशन पाकर परमानेंट जज बने।

जस्टिस सुरेश कुमार कैत दिल्ली के जामिया हिंसा और नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ विरोध जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई कर चुके हैं। फैसलों में उनके निष्पक्ष और संतुलित दृष्टिकोण की सराहना की जाती है।

सांसद तन्खा ने लिखा-अगली बार आदिवासी चीफ जस्टिस हो

राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ने चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत को बधाई दी है। तन्खा ने X पर लिखा- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहली बार एक विद्वान, दलित जज हमारे प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण करेंगे। अगली बार आदिवासी हो तो जस्टिस सिस्टम के प्रति विश्वास और बढ़ेगा।

सांसद तन्खा और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ने X पर यह पोस्ट की।

सांसद तन्खा और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा ने X पर यह पोस्ट की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here