Home मध्यप्रदेश Krishna-Rukmani marriage on the sixth day of Bhagwat Katha in Khajuri Kala...

Krishna-Rukmani marriage on the sixth day of Bhagwat Katha in Khajuri Kala | खजूरी कला में भागवत कथा के छटवें दिन कृष्ण-रुकमणी विवाह: आचार्य सचिन कृष्ण महाराज ने सुनाई काम पर विजय की कथा – Bhopal News

17
0

[ad_1]

भोपाल के खजूरी कला स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पितृपक्ष के अवसर पर चल रही सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन आचार्य सचिन कृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को काम पर विजय की कथा सुनाई।

.

आचार्य ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने 6 दिन की उम्र में पूतना के स्तनों से विष का पान किया और 7 वर्ष की उम्र में गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठि पर धारण किया। इस कथा के माध्यम से उन्होंने मनुष्य की काम की भावना का महत्व बताया।

खजूरी कला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

खजूरी कला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन।

कथा में श्री कृष्ण और रुकमनी के विवाह की सुंदर प्रस्तुति हुई।

कथा में श्री कृष्ण और रुकमनी के विवाह की सुंदर प्रस्तुति हुई।

कथा के दौरान पितृपक्ष के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। आचार्य ने कहा कि ब्राह्मण, कौआ, गाय, जल जीव और कुत्ते को भोजन कराने से पितृों को सीधा लाभ प्राप्त होता है।

आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

श्री कृष्ण और रुकमनी के विवाह की सुंदर प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की और आनंद के साथ झूम उठे। कल सप्तदिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत का समापन होगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here