Home मध्यप्रदेश Disclosure of the death of a 10th class student: Coaching student had...

Disclosure of the death of a 10th class student: Coaching student had killed her, conversation about bad manners became the reason for the murder | 10वीं कक्षा की छात्र की मौत का खुलासा: कोचिंग के छात्र ने बेड मैनर्स की बातचीत के कारण की थी हत्या – Shivpuri News

36
0

[ad_1]

शिवपुरी पुलिस ने 10वीं कक्षा के छात्र की मौत का खुलासा कर दिया है। छात्र की हत्या उसी के ट्यूशन में पढ़ने वाले साथी छात्र के द्वारा की गई थी। ट्यूशन में दोनों की दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों के बीच बेड मैनर्स की वार्तालाप हत्या का कारण बन गई। पुलिस अध

.

गौरतलब है बसंत बिहार कालोनी का रहने वाला 16 वर्षीय मिलन धाकड़ पुत्र अनिल धाकड़ शहर के विद्यापीठ स्कूल का 10वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार सुबह साढ़े 7 बजे स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। लेकिन आठ बजे वह घायल अवस्था में बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते खेत किनारे घायल अवस्था में मिला था। मौके पर मौजूद लोग छात्र को अन्य लोगों के सहयोग से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था।

ऐसे पहुंची आरोपित छात्र के पास पुलिस छात्र की मौत के तत्काल बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस के हाथ सबसे पहला सुराग एक सीसीटीवी से लगा था। यहां सीसीटीवी में मृतक छात्र एक अन्य छात्र को स्कूटी पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया था। इसके बाद पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। सीसीटीवी में सामने आया कि छात्र मिलन धाकड़ अपने घर से सुबह साढ़े सात बजे निकला था।

इसके बाद वह स्कूल न जाते हुए। महल कालोनी पहुंचा था। यहां उसके साथ एक अन्य छात्र स्कूटी पर सवार हो गया था। यहां से दोनों छात्र बड़ौदी क्षेत्र के बढे गांव के रास्ते खेत किनारे पहुंचे। यहां आरोपित छात्र ने छात्र मिलन धाकड़ को लात मारी, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद बड़ा पत्थर उठाकर पटक दिया गया।

कड़ी से कड़ी जोड़ी तब आरोपी तक पहुंची पुलिस सीसीटीवी सामने आने के बाद छात्र का पता पुलिस को लग गया था। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने देहात थाना प्रभारी जीतेन्द्र मावई और कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को छात्र की तलाश में लगाया गया था। करीब आठ पुलिस टीम हत्या करने वाले छात्र की तलाश में जुटी थी। पुलिस पड़ताल में सामने आया छात्र मृतक छात्र की स्कूटी के साथ फरार हुआ था। लेकिन फरार छात्र के पास मोबाइल न होने के चलते उसे ट्रेस करने में साइबर शाखा की मदद पुलिस टीम को नहीं मिल पा रही थी।

पुलिस की तहकीकात में सामने आया कि छात्र बड़े गांव से कोटा-झांसी हाईवे पहुंचा। यहां से वह पहले पड़ोरा होते हुए खरई गांव पहुंचा। यहां उसने स्कूटी को चार्ज किया। इसके बाद छात्र रामपुर गांव पहुंचा। यहां भी उसने स्कूटी को चार्ज किया और रात रामपुर की पहाड़ी पर बिताई। सुबह छात्र अपने मामा के गांव जा रहा था। इसी दौरान उसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया था।

बेड मैनर्स की वार्तालाप बनी हत्या का कारण जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय छात्र मिलन धाकड़ शहर की कोचिंग में 10वीं कक्षा की ट्यूशन पड़ने जाता था। यहां उसकी मुलाकात 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले अन्य स्कूल के छात्र से हो गई थी। बाद में दोनों के बीच एक दूसरे पर कटाक्ष भरी वार्तालाप होने लगी थी। बताया गया है कि दोनों के बीच एक माह पहले विवाद हुआ था। इसके बाद 15 दिन पहले भी विवाद हुआ था। तभी अन्य छात्र से अपने साथी मिलन से बदला लेने का मन बना लिया था।

2 हजार रूपए का लालच देकर ले गया साथ, पहले से बना रखी थी योजना छात्र मिलन से बदला लेने के लिए आरोपित छात्र ने पहले से ही योजना बना रखी थी। जिस जगह आरोपित छात्र ने वारदात को अंजाम दिया। उस क्षेत्र में उसके कोई रिश्तेदार रहते थे। यही वजह रही कि उसके दिमाग में पहले से ही वारदात को अंजाम देने का स्थान तय था। इसके बाद आरोपित छात्र ने योजनाबद्ध तरीके से छात्र मिलन से कहा था कि उसे बड़ौदी क्षेत्र में उधारी के पैसे लेने जाना है। उसके पास बाइक नहीं हैं।

अगर वह उसके साथ चलेगा तो उसे 2 हजार रूपए मिलेंगे। दोनों के बीच हुई एक दिन पहले वार्तालाप के बाद सुबह छात्र मिलन धाकड़ अपने दोस्त को लेने महल कालोनी के पीछे पहुंचा। यहां से दोनों साथ गए और आरोपित छात्र ने योजनाबद्ध तरीके से छात्र मिलन की पत्थर पटककर हत्या कर दी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here