Home मध्यप्रदेश Bhopal Today- 25 September, all the information you need | भोपाल टुडे-25...

Bhopal Today- 25 September, all the information you need | भोपाल टुडे-25 सितंबर, आपके काम की हर जानकारी: करवाचौथ सेल से कर सकते हैं शॉपिंग, कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली – Bhopal News

15
0

[ad_1]

इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रचना नगर, गौतम नगर, कस्तूरबा नगर, कैलाश नगर, शांति निकेतन, जेपी नगर, न्यू कबाड़खाना, हमीदिया रोड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, भैंसाखेड़ी, ओल्ड सुभाषनगर, एमआईजी-एचआईजी, पद्मनाथ नगर, अभिरुचि कॉलोनी, दीपड़ी, सिग्नेचर S9, समरधा टोला, लिबर्टी कॉलोनी, रिद्म पार्क कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से 11 बजे तक अहमदपुर, बागसेवनिया थाना, आदर्श नगर व आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक परस्पर कॉलोनी, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, न्यू फ्रेंड्स सोसायटी व आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक लाला लाजपत राय, रेलवे कॉलोनी, विवेक अपार्टमेंट, मिसरोद, सांई राम कॉलोनी, स्नेह नगर एवं आसपास के इलाके।पढ़ें पूरी खबर

भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की सेवा में विस्तार

  • गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 31 दिसंबर-24 तक कर दिया गया है।
  • गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 1 जनवरी-25 तक किया गया है।
  • यात्री अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

मेट्रो के लिए ये रहेगा रूट डायवर्सन

  • अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर एक तरफ का रास्ता डायवर्ट रहेगा।
  • लोग दूसरी तरफ के रास्ते से एवं सामांतर मार्ग से प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू हो गई है। यह18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here