Home मध्यप्रदेश Jabalpur Nagaland Police Arrested Person Who Made Nude Video Of Girl Viral...

Jabalpur Nagaland Police Arrested Person Who Made Nude Video Of Girl Viral – Jabalpur News

33
0

[ad_1]

Jabalpur Nagaland police arrested person who made nude video of girl viral

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जबलपुर के पाटन क्षेत्र में रहने वाले युवक ने नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की। इसके बाद बातचीत करते हुए वीडियो कॉल पर बात करने लगा। बातचीत के दौरान युवती ने न्यूड वीडियो युवक को शेयर कर दिये, जिन्हें युवक ने अपने दोस्तों के बीच वायरल कर दिया। मामले में शिकायत होने पर नागालैंड पुलिस ने जबलपुर पहुंचे युवक विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Trending Videos

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पाटन निवासी विक्रम सिंह आईटीआई कर रहा है। विक्रम की कुछ माह पहले नागालैंड की युवती से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, तभी से दोनों मैसेंजर पर एक दूसरे से बातचीत करने लगे। यहां तक कि वीडियो कालिंग भी होने लगी। दोनों के बीच आए दिन वीडियो कॉलिंग होती रही और एक दिन युवती ने अपने कुछ न्यूड वीडियो विक्रम को शेयर कर दिये, उक्त वीडियो विक्रम ने अपने दोस्तों को भेजे, धीरे-धीरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये।

इस बात की जानकारी जब युवती को लगी तो उसने मामले की शिकायत नागालैंड स्टेट सायबर सेल पुलिस में की, जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि विक्रम की युवती से चैटिंग और फिर वीडियो कॉल पर बातचीत हुई है, जिस पर नागालैंड पुलिस ने विक्रम के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट सहित आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मंगलवार को नागालैंड पुलिस की एक टीम जबलपुर के पाटन पहुंची। वहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से विक्रम को गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से औपचारिकताएं पूर्ण कर विक्रम को नागालैंड पुलिस अपने साथ ले गई।

धारदार से हमला कर युवक की हत्या

जबलपुर के संजीवनी नगर थानान्तर्गत ग्राम कुगवा में एक युवक की रक्त रंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर अज्ञात आरोपियों के द्वारा युवक की हत्या की गयी है। पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार अभी तक अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है और उनके संबंध में पतासाजी जारी है।

संजीवनी नगर थाना प्रभारी अंजनी उदेलिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कुगवा के समीप एक युवक का रक्त रंजित शव पड़े की जानकारी मंगलवार शाम को प्राप्त हुई थी। मृतक के शरीर में धारदार हथियार के आधा दर्जन धाव थे, जिससे खून बह रहा था। मृतक की शिनाख्ती शाही नाका निवासी राहुल लोधी उम्र 35 साल के रूप में हुई थी। युवक सुबह लगभग 10 बजे के करीब अपने घर से निकला था।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। युवक की किसी से दुश्मनी थी और उसे अंतिम बार किसके साथ देखा गया, इस संबंध में भी जांच जारी है। युवक के दोस्तों के दोस्तों से भी पूछताछ जारी है। अज्ञात आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस उनके संबंध में सुराग एकत्र कर रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here