Home मध्यप्रदेश Ejaz Khan Extorted Money From Poor People By Threatening Them In Chhatarpur...

Ejaz Khan Extorted Money From Poor People By Threatening Them In Chhatarpur Cmo Removed And Attached Office – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

Ejaz Khan extorted money from poor people by threatening them in Chhatarpur CMO removed and attached office

एजाज खान और सीएमओ माधुरी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में अमर उजाला की खबर का असर हुआ है। दरअसल, सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले गरीबों से धमकाकर पैसे एवं समान वसूल करने वाले नगर पालिका के कर्मचारी एजाज खान को नगर पालिका ऑफिस में अटैच कर दिया गया है। इससे पहले एजाज खान नगर पालिका के राजस्व वसूली एवं अतिक्रमण वाहन प्रभारी था।

Trending Videos

बता दें कि अमर उजाला ने दो दिन पहले ही एजाज खान के द्वारा सड़क किनारे दुकान लगाने वालों से अवैध वसूली करने को लेकर खबर लगाई थी। एजाज खान ने एसपी ऑफिस के सामने चाय की एक चलित दुकान लगाने वाले अनुराग साहू नाम के युवक से धमकाते हुए एक पानी की बोतल एवं 40 रुपये का राजश्री गुटखा लिया था और पैसे नहीं दिए थे। उसके बाद अमर उजाला ने खबर दिखाते हुए मामला छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल तक पहुंचाया था। जहां अब खबर के बाद नगर पालिका CMO माधुरी शर्मा ने एजाज को ऑफिस में अटैच करते हुए फाइल उठाने के काम में लगा दिया है।

कई लोगों से धमकाते हुए की थी वसूली…

एजाज खान पर इससे पहले भी कई लोगों ने धमकाते हुए अवैध वसूली एवं अवैध रूप से सामान लेने के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। लेकिन उस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। अब खबर दिखाने के बाद असर हुआ है।

CMO ने बताया…

मामले में नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि एजाज खान की लगातार शिकायतें आ रही थी। इसके बाद उसे ऑफिस में अटैच किया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here