[ad_1]
जिले में मंगलवार को आधे घंटे में 10 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग ने भी पहले ही इसका अनुमान जता दिया था। हालांकि, इस साल बारिश का आंकड़ा अभी भी औसत से 4 इंच कम है।
.
बारिश से शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है। इसके पहले 17 सितंबर को 7.2 ,18 सितंबर को सिर्फ 0.2, 19 सितंबर को 1.6 एमएम और 23 सितंबर को 3.6 को बारिश हुई थी। जिले में अब तक औसत वर्षा 1083.9 एमएम की तुलना में 981.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
सतपुड़ा के पांच गेट खोले गए
उधर सारणी इलाके में आज खासी बारिश हुई। यहां बारिश के बाद सतपुड़ा बांध में बढ़ी पानी की आवक के बाद अपरान्ह 4.20 बजे 5 गेट 1 फुट की ऊंचाई में खोले गए थे। लेकिन पानी की बढ़ती रफ्तार के बाद आधा घंटे बाद ही 4.50 बजे इन गेटो को 1 की बजाय 2 फुट की ऊंचाई पर खोल दिया गया। इससे 9235 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।



[ad_2]
Source link

