Home मध्यप्रदेश Young man murdered in honor killing in Guna | गुना में ऑनर...

Young man murdered in honor killing in Guna | गुना में ऑनर किलिंग में युवक की हत्या: युवती के भाई ने शराब पीने बुलाया; खेत में लगी करेंट वाली फेंसिंग पर फेंक दिया – Guna News

19
0

[ad_1]

जिले के चांचौड़ा इलाके में मिले युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। युवक का आरोपी पक्ष की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती कहें युवक के साथ भाग न जाए, इसी कारण युवती के परिवार वालों ने युवक की हत्

.

बता दें कि चांचौड़ा इलाके में सोमवार को दिनेश पुत्र कल्याण सिंह भील उम्र 23 साल निवासी फाट्यापुरा मजरा ग्राम जूनापानी ने चांचौड़ा थाना पुलिस को रिपोर्ट की थी कि सुबह उसे ग्राम पीपल्यामोती के धुंधा भील ने फोन पर बताया कि तेरा भाई सोनू उमरथाना रोड़ पर महुँआ के पेड़ के पास पुलिया किनारे मरा पड़ा है। इसके बाद उसने अपने परजिनों के साथ मौके पर पहुँचकर देखा, तो वहां पर उसका भाई सोनू उम्र 20 साल मृत अवस्था में पड़ा था। फिर सब लोग सोनू भील के शव को ट्रेक्टर में रखकर चांचौड़ा अस्पताल ले आये। उसने बताया कि उसका भाई 14 सितंबर को दोपहर में घर से चांचौड़ा डोल ग्यारस के मेला में आया था। वह शाम करीब 5 बजे तक मेला में था। इसके बाद आज 16 सितंबर को उसकी लाश उमरथाना रोड़ पर पड़ी मिली है। उसकी शिकायत पर चांचौड़ा थाने में मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया था।

SP संजीव कुमार सिंहा द्वारा SDOP चांचौड़ा दिव्‍या सिंह राजावत के नेतृत्‍व में चांचौड़ा थाना प्रभारी TI मचल सिंह मंडेलिया और टीम को आवश्‍यक दिशा निर्देश देकर लगाया गया। चांचौड़ा थाना पुलिस द्वारा जांच के दौरान मृतक सोनू भील के परिजन और अन्‍य साक्षियों से अलग से पूछताछ कर कथन लिये गये। इससे पुलिस को पता चला कि मृतक सोनू भील राजस्‍थान के ऊमरथाना क्षेत्र के ग्राम महराजपुरा निवासी एक लड़की से बातचीत करता था। इसी बात 14 सितंबर की रात में मृतक सोनू भील का रघुवीर भील और उसके लड़के सोनू भील से विवाद हो गया था। विवाद के बाद से ही सोनू भील गायब था। 16 सितंबर को सोनू भील का शव ऊमरथाना के आगे नाले के पास रोड किनारे मिला था, जिसके सिर व शरीर में चोटें थीं।

जांच में पुलिस मृतक के मोबाईल नम्बर की लास्ट लोकेशन ट्रेस कर ग्राम महाराजपुरा पहुंचे। वहां दो संदेहियों संदेही रघुवीर भील(55) पुत्र मांगीलाल भील और सोनू भील(18) पुत्र रघुवीर भील निवासी ग्राम महाराजपुरा थाना मनोहरथाना जिला झालावाड राजस्थान से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक सोनू भील महाराजपुरा की लडकी से बातचीत करता था और उसे भगाने की योजना बना रहा था। इसलिये योजनाबद्ध तरीके से 14 सितंबर को चांचौडा में ढोल ग्यारस मेला देखकर वापस घर लौटते समय सोनू भील निवासी फाट्यापुरा और महेश भील निवासी पीपल्यामोती को महाराजपुरा निवासी सोनू भील अपने घर दारू पार्टी करने का बोलकर ले गया था।

वहां पर रघुवीर भील ने मृतक सोनू भील से कहा कि तू उसकी लड़की से बात मत किया कर। इसी बात पर मृतक सोनू भील से रघुवीर और उसके लड़के सोनू का विवाद हो गया था, लेकिन उस समय आसपास के लोगों के आ जाने से झगडा शांत हो गया था। इसके बाद सोनू और महेश दोनों रघुवीर के जमाई रामविलास भील के घर पर सो गये थे।

सभी के सो जाने के बाद सोनू टॉयलेट करने बाहर खेत तरफ गया, तो रघुवीर और सोनू दोनों उसके पीछे गये। उनको देखकर सोनू भील भागने लगा, लेकिन उन दोंनो ने अपने खेत के पास ही उसे पकड लिया। उसे जान से मारने की नियत से उसके सिर में डंडा मारा, जिससे वह नीचे गिर गया। फिर उसको खेत पर लगी तार फैंसिंग जिसमें करंट था, पर फैंक दिया था। इसके बाद वह वापस आ गए। अगली सुबह उन दोंनो ने खेत पर जाकर देखा तो सोनू भील की लाश तार फैसिंग पर पडी थी।

लाश को आने जाने वाले लोग देख न ले, इसलिये उनके द्वारा लाश को मक्का के खेत में छिपा दिया। 15 सितंबर की रात को ही रघुवीर और उसका लड़का सोनू मृतक सोनू भील की लाश को उठाकर ग्राम ऊमरथाना के आगे नाले के पास रोड किनारे फेंककर घर वापस आ गये। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here