Home मध्यप्रदेश The legislators will sit on a dharna in protest against the administration’s...

The legislators will sit on a dharna in protest against the administration’s expectations | प्रशासन की अपेक्षा के विरोध में विधायक बैठेंगे धरने पर: जौरा व कैलारस क्षेत्र के गांव में बारिश का भरा पानी, प्रशासन ने नहीं ली सुध – Morena News

34
0

[ad_1]

मुरैना की जौरा विधानसभा में जिला प्रशासन द्वारा अत्यधिक बारिश के कारण नष्ट हुई फसलों का अभी तक कोई सर्वे नहीं कराया गया है। इसको लेकर वे कैलारस में मंगलवार को विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। यह बात जौरा विधानसभा के विधायक पंकज उपाध्याय ने मीडिया

.

बता दें कि, जौरा विधानसभा के लगभग प्रत्येक गांव में अतिवृष्टि के कारण खेतों में पानी भरा होने पर भी प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई सर्वे नहीं किया गया। पटवारी RI तहसीलदार अभी तक किसी किसान के खेत पर पहुंचकर उनकी फसल में कितना नुकसान हुआ है जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। कैलारस नगर के आसपास सभी गांवों में तीन-तीन चार-चार फीट पानी भरा हुआ है । जिसकी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई है। इन सभी मांगों को लेकर 24 सितंबर मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे कैलारस तहसील में विशाल धरने का आयोजन के जाने की बात विधायक पंकज उपाध्याय थे कही है। उन्होंने बताया कि इस धरने के दौरान प्रत्येक पंचायत से लोग आकरर अपनी मांगों को रखेंगे एवं जब तक मुआवजा की घोषणा प्रशासन नहीं करता तब तक धरना देंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here