[ad_1]
मध्य भारत खो-खो संगठन द्वारा 14 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाओं की सब जूनियर राज्य स्पर्धा हैप्पी वांडरर्स मैदान परॉ हुई। इसमें बालक वर्ग में 16 टीमों ने तथा बालिका वर्ग में 14 टीमों ने भाग लिया ।
.
भाग लेने वाली टीम हैप्पी वन्डरर्स, रामबाग एमेच्योर, जिला शिवपुरी, राजगढ़, ग्वालियर, धार, महाराणा प्रताप, कुक्षी, देवास, मंदसौर, उज्जैन, रतलाम, जिला और कॉर्पोरेशन, खरगोन, साथ-साथ वनवासी धार टीमों ने प्रविष्टि लेकर उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।

प्रारंभ में मैदान पूजन कर खिलाड़ियों को आशीर्वचन देकर मैचेस प्रारंभ किए गए। बालिका फाइनल में हैप्पी वांडरर्स ने शिवपुर जिला खोखो को एक परी और 11 अंकों से पराजित किया । इसी प्रकार तृतीय स्थान रामबाग एमेच्योर स्पोर्ट्स क्लब ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में विजेता हैप्पी वांडरर्स ने कुक्षी (धार) को एक पारी और 4 अंको से पराजित किया। तृतीय स्थान शिवपुर की टीम ने प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण खो खो में इंदिरा अवॉर्ड प्राप्त शैलजा बाकरे तथा खो-खो के पूर्व खिलाड़ी सुरेश टाकलकर पार्षद द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बालक वर्ग मे सार्थक सोलंकी और बालिका वर्ग में साक्षी जरिया को घोषित किया। इस राज्य प्रतियोगिता से मध्य भारत खो खो ऐसोसिएशन की बालक और बालिका टीमों का चयन किया जाएगा, जो आगामी 28 सितंबर से झारखंड में आयोजित सब जूनियर नेशनल मे भाग लेंगी। कार्यक्रम का संचालन नितिन कोठारी ने किया। आभार नितिन सरवटे ने माना।


[ad_2]
Source link



