Home मध्यप्रदेश Obscenity with another innocent in Bhopal | भोपाल में एक और मासूम...

Obscenity with another innocent in Bhopal | भोपाल में एक और मासूम के साथ अश्लीलता: आरोपी को देखते ही मां से बोली 7 साल की छात्रा इन्हीं अंकल ने की थी गंदी हरकत – Bhopal News

37
0

[ad_1]

टीला जमालपुर इलाके में रहने वाली 7 साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक धार्मिक कार्य के लिए चंदा मांगने का काम करता है। घटना एक महीने पुरानी है। बच्ची को गली में अकेला पाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।

.

सोमवार को आरोपी एक बार फिर चंदा मांगने के लिए मासूम के मोहल्ले में पहुंचा। जहां बच्ची ने उसकी पहचान की और मां को जानकारी दी। तब परिजनों और पड़ोसियों ने आरोपी को पड़कर पुलिस के हवाले किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

एसआई सुशील कुमार के मुताबिक टीला जमालपुर इलाके में रहने वाली 7 साल की मासूम प्राइवेट स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती है। बच्ची की मां ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बैरसिया का रहने वाला मोहम्मद सईद (32) उनके मोहल्ले में धार्मिक कार्य के लिए चंदा लेने आया करता था।

1 महीने पहले आरोपी चंदा लेने मोहल्ले में आया था। इस बीच उसे बच्ची एक गली में मिला जहां उसने मासूम के साथ अश्लील हरकत की। मासूम चीज लेने घर से निकली थी। बच्ची ने घर लौटकर मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद आरोपी की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।

आरोपी को देखते ही पहचान गई मासूम

सोमवार को आरोपी सहित बच्ची के मोहल्ले में चंदा मांगता हुआ देखा गया। बच्ची तत्काल उसे पहचान गई और मां को बताया कि इसी व्यक्ति ने उसके साथ गंदी हरकत की थी। मां ने मोहल्ले वालों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया। पति को इस बात की जानकारी दी और पति के साथ आरोपी को लेकर थाने पहुंची। यहां शाहिद के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछता शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here