Home मध्यप्रदेश Minister Vishwas Sarang reached Burhanpur | बुरहानपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग: बोले-...

Minister Vishwas Sarang reached Burhanpur | बुरहानपुर पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग: बोले- सज्जन सिंह वर्मा सामने आकर बात करें, कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके – Burhanpur (MP) News

26
0

[ad_1]

‘इससे ज्यादा बचपने वाला बयान और क्या हो सकता है जो कांग्रेस के नेता ने दिया है। बात 370 की हो रही है और वह 370 हटाना जिससे कश्मीर में आतंकवाद की गतिविधियां पूरी तरह रुक गई है। 370 की गलती के कारण कश्मीर में जो आतंकवाद की आग लगी थी उसे खत्म करने का का

.

यह बात प्रदेश के खेल, युवा कल्याण सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार सुबह बुरहानपुर से बुलढाणा जाते समय कही। वह बुलढाणा महाराष्ट्र के प्रभारी हैं। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पिछले दिनों बयान दिया था कि मप्र के सीएम मोहन यादव को धारा 370 नहीं मप्र में हो रही 376 पर ध्यान देना चाहिए।

इसके जवाब में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ‘यदि सज्जन सिंह वर्मा मप्र की कानून व्यवस्था की बात करना चाहते हैं तो सामने आकर बात कर लें। 15 महीने कमलनाथ जी की सरकार में मुख्यमंत्री निवास के एक किमी दूर ही कम से कम 10 घटनाएं हुई थी जिसमें छोटी छोटी बच्चियों के साथ रैप का मामला आया था। हम किसी सरकार को कटघरे में खड़ा नहीं करना चाहते, पर मुझे लगता है कि कांग्रेस इस तरह के बयान देती है तो उन्हें भी पहले अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कश्मीर पर जो बयान दिया है वह बिल्कुल सही है। धारा 370 हटाकर बड़ा निर्णय मोदी सरकार ने किया था और उसके दूरगामी परिणाम हमें देखने को मिल रहे हैं।’

सारंग ने कहा भोपाल में जो भी घटनाएं हुई है उस पर तत्काल कार्रवाई की गई है। आरोपियों को लेकर हमारी सरकार सख्त है जिसमें 12 साल से छोटी बेटी के साथ ऐसी घटना होती है तो फांसी का प्रावधान किया है। सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं हट रही। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं बुरहानपुर की डेटोनेटर वाली घटना को लेकर उन्होंने कहा मामले की जांच हो रही है। संवेदनशील विषय है। इसलिए पहले कुछ बोलना उचित नहीं होगा। कमलनाथ सीनियर लीडर हैं। यह अपनी राजनीति चमकाने के लिए बयान देते हैं। ऐसे संवेदनशील विषयों पर उन्हें टिप्पणी नहीं करना चाहिए। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, नेपानगर विधायक मंजू दादू, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here