[ad_1]

जिले के म्याना इलाके में महिला के हाथ पैर बांधकर डकैती डालने वाले आरोपियों को पोलोके ने गिरफ्तार कर लिया है। डकैती डालने के बाद बदमाशों ने सामान शिवपुरी के साथ के पास रख दिया था। कुछ दिन बाद एक डकैत ने शिवपुरी के साथ को गहने लेकर ग्वालियर बुलवाया और
.
बता दें कि 27-28 अगस्त की रात में जिले के म्याना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम डुंगासरा में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तहसील के बाबू महेश पुत्र स्व. हरिचरण शर्मा उम्र 55 साल निवासी ग्राम डुंगासरा के घर में घुसकर घर में रखी अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवर, नगदी, मोबाईल सहित अन्य सामान की चोरी की गई थी। वरदात के वक़्त घर में उनकी पत्नी और माँ थीं। डकैतों ने उनकी माँ के हाथ पैर बांधकर सामान चुरा लिया था। इस घटना पर से म्याना थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। गुना
SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेकर इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश पुलिस को दिए गए। एसडीओपी विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में म्याना थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की विवेचना की गई। विवेचना में घटना के साक्षियों द्वारा अपने कथनों में 27 अगस्त की रात में चार व्यक्तियों के द्वारा उनके घर में घुसकर उन पर कट्टा जैसा हथियार अड़ाकर उनके साथ मारपीट की। हाथ पैर बांधकर घर में रखे सोने चाँदी के जेवर, मोबाईल व नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने लूट और डकैती की धाराओं का भी इजाफा किया।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अजय पुत्र बद्रीप्रसाद धाकङ निवासी ग्राम डुंगासरा डकैती में शामिल है। संदेह के आधार पर पुलिस ने अजय धाकड़ को विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ में उसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब उसे उसके इस घटना में शामिल होने के कुछ पुख्ता सबूत दिखाये गये तो वह टूट गया।
उसने बताया कि उसके द्वारा घटना दिनांक को डुंगासरा निवासी महेश शर्मा के घर पर अकेली महिलायें होने की सूचना शिवपुरी निवासी पवन ओझा को दी गई थी। उसी रात पवन ओझा अपने अन्य चार साथियों के साथ डुंगासरा आया और उन सभी के द्वारा योजना बनाकर 27-28 अगस्त की रात में महेश शर्मा के घर में चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा प्रकरण में आरोपी अजय पुत्र बद्रीप्रसाद धाकड़ उम्र 25 साल निवासी ग्राम डुंगासरा थाना म्याना जिला गुना को गिरफ्तार किया गया। डकैती की इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी पवन ओझा निवासी ग्राम मितलौनी थाना अमोला जिला शिवपुरी की तलाश की गई।
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी पवन पुत्र करन सिंह ओझा निवासी ग्राम मितलौनी थाना अमोला जिला शिवपुरी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ पर बताया कि डुंगासरा गांव के अजय धाकङ के द्वारा उसे सूचना देने पर 27 अगस्त को वह अपने चार साथियों के साथ डुंगासरा आया था। अजय धाकङ द्वारा उन्हें महेश शर्मा का घर दिखाने के बाद उनके द्वारा महेश शर्मा के घर में घुसकर घर में मिली महिलाओं को कट्टा दिखाकर मारपीट की गयी। उनके मुंह और हाथ बांध कर अलमारी में रखे सोने- चांदी के जेवर, मोबाईल चुरा लिए गए। इसके बाद सभी शिवपुरी तरफ गए। वाह खुद शिवपुरी ने रुक गया और बाकी साथ चले गए।
ग्वालियर बुलाकर की लूट
पवन ने पुलिस को बताया कि चोरी की इस घटना में शामिल अपने एक साथी ने डुंगासरा से लूटे हुए माल को बेचने के लिये उसे ग्वालियर बुलाया। वह माल लेकर ग्वालियर पहुंचा, जहाँ उसके साथी द्वारा ही उससे सारा माल लूट लिया गया। पवन ने उस माल को अपना स्वयं का बताकर ग्वालियर के जनकगंज थाने में अपने साथी पर ही लूट का अपराध दर्ज करा दिया। डुंगासरा से लूटे गये संपूर्ण जेवर जनकगंज थाना पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया और उसे लूटने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। म्याना थाना पुलिस द्वारा उसके बयानों कि सच्चाई जानने के लिए ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया। ग्वालियर पुलिस ने मामले को सही बताया। गिरफ्तार आरोपी पवन को गुना पुलिस ने न्यायलय में पेश किया, जहाँ से उसे रिमांड पर भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link



