Home मध्यप्रदेश Real estate courses will start under UGC | यूजीसी के तहत शुरू...

Real estate courses will start under UGC | यूजीसी के तहत शुरू होंगे रियल एस्टेट के कोर्स: IRWA की बैठक में  कई अहम विषयों पर चर्चा, इंदौर और राज्य के विकास में सहयोग करेगा रेरा – Indore News

34
0

[ad_1]

शहर में आयोजित IRWA की मीटिंग में रियल एस्टेट के बढ़ते स्कोप और इस क्षेत्र में कॅरियर जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस तीन दिनी प्रोग्राम के तहत शहर के रियलटर्स को लीडरशिप ट्रेनिंग दी गई। साथ ही रियल एस्टेट सेक्टर में होने वाले परिवर्तनों औ

.

IRWA के चेयरमैन भूपेंद्र जोशी और वाइस चेयरमैन शैलेंद्र जैन ने बताया कि रियल एस्टेट ज्यादातर लोग बिना किसी फॉर्मल ट्रेनिंग के काम करते हैं। हमने उन्हें ऑर्गेनाइस तरीके से ट्रेनिंग देने का भी फैसला लिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस बैठक के लिए हमारा सहयोग किया। हम भी उनके साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। अगर हम राज्य के विकास में सहयोग करें सकें तो यह ख़ुशी की बात होगी।

रियल एस्टेट में होगी तकनिकी प्रगति

चैयरमैन सुमंत रेड्डी ने बताया कि हम हर तीन महीने में इस तरह कि मीटिंग करते हैं। इस मीटिंग में हम सभी ने टेक्नोलॉजी इवैल्यूएशन पर बात की। इसके बाद निर्णय लिया गया कि हम भी अपना एक टेक प्लेटफॉर्म बनाएंगे। इसके अलावा कुछ समय पहले मैंने शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात की थी और उन्हें बताया की इस क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावना है। वह इस बात से खुश हुए और जल्द ही इसे यूजीसी में शामिल करने की बात कही।

इंदौर में शुरू होंगे नए प्रोजेक्ट

IRWA के प्रेसिडेंट अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस तरह कि मीटिंग से ब्रोकर्स को सिटी एक्स्प्लोर करने का मौका मिलता है। वह शहर और उससे जुडी संभावनाएं जान पाते हैं। अध्यक्ष अरविंद गुप्ता और मानद सचिव पीयूष भंडारी ने कहा आने वाले तीन सालों में इंदौर में काफी विकास होगा और इसलिए सभी ने इंदौर में काम शुरू करने में दिलचस्पी जताई। मीटिंग में हमने पूरे देश में एक ही रेरा लागु ही इसपर भी विचार किया, जिससे रियल स्टेट के काम को गति मिल सकें।

ग्रीन बिल्डिंग डेवेलपमेंट पर फोकस

लीडरशिप प्रोग्राम के तहत बंगलौर से आए सीआईआई रियल एस्टेट के को-चेयर और कई बेस्ट सेलर किताबों के लेखक अशविंदर आर सिंह ने बताया कि आज के समय में यंग बायर्स बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। लोग कम उम्र में घर खरीदने लगे हैं। भारत में पहली बार घर लेने वालों कि संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब पूरा फोकस ग्रीन बिल्डिंग और जीरो कार्बन एमिशन पर है। बड़े डेवेलपर्स इसी दिशा में काम कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि घर खरीदने वाले लोग भी इसकी अहमियत समझते हैं और यदि ग्रीन बिल्डिंग बनाने के लिए थोड़ा खर्च अधिक भी हो रहा है तब भी लोग इसे अपनाने में हिचकिचाते नहीं है। NAR-INDIA की नेतृत्व टीम अध्यक्ष सुमंत रेड्डी, अध्यक्ष अमित चोपड़ा, मानद सचिव विकास अग्रवाल भी शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here