[ad_1]

रायसेन जिले के बम्होरी पड़ारिया घाट स्थित इक्यावन नदी में रविवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई। बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। अचानक बालक नदी के गहरे पानी में जाकर डूब गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बालक को बाहर निकाला और उसे इला
.
हालांकि, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद माता-पिता और उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बालक घर का इकलौता चिराग था। बम्होरी थाना प्रभारी आर के चौधरी ने बताया कि दिलारी निवासी शंकर साहू का 15 वर्षीय पुत्र शिवा अपने दोस्तों के साथ पड़ारिया घाट स्थित 51 नदी में नहाने के लिए गया था। दोस्तों के साथ नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया था।
[ad_2]
Source link



