Home मध्यप्रदेश 32-year-old youth dies due to electric shock: While cutting grass, he collided...

32-year-old youth dies due to electric shock: While cutting grass, he collided with electric wires hanging near the ground | 32 साल के युवक की करंट लगने से मौत: घास काटते समय जमीन के पास झूलते बिजली के तारों से टकरा गया था – Ashoknagar News

40
0

[ad_1]

शाढौरा थाना क्षेत्र के मढ़ी कानूनगो गांव का एक 32 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ खेत पर घास काटने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान जमीन के निकट झूल रहे बिजली के तार से उसका हाथ लग गया, जिसके बाद वह पछाड़ खाकर जमीन पर गिर गया। उसे वहां से गुना लेकर गए, जहा

.

मृतक का नाम सुमित पुत्र सूरज सिंह कुशवाह निवासी मनी कानूनगो है। घटना शनिवार की दोपहर के समय हुई थी। सुमित घास का गट्ठा अपने घर पर रखकर घर के लिए आ रहा था। इसी दौरान जमीन के नजदीक झूलते तारों से हादसा हो गया। घटना के बाद युवक की पत्नी ने अन्य लोगों को बताया। इसके बाद उसे वहां से गुना लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात के समय मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार 7 से 8 फीट की ऊंचाई पर लटके हुए हैं। जिसकी कई बार विद्युत विभाग में शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हादसे के बाद ग्रामीण आक्रोशित हैं। वहीं गुना अस्पताल चौकी से मार्ग डायरी प्राप्त होने पर मामले की जांच शाढ़ौरा पुलिस करेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here